पटना। मौनी अमावस्या के पावन अवसर पर प्रयागराज में कुंभ स्नान के लिए बिहार से हजारों श्रद्धालु रवाना हो रहे हैं। मंगलवार की शाम से ही पटना, गया, मुजफ्फरपुर, हाजीपुर, छपरा और वैशाली जैसे प्रमुख रेलवे स्टेशनों पर यात्रियों की भारी भीड़ उमड़ पड़ी। ट्रेनों में चढ़ने और उतरने को लेकर स्थिति इतनी खराब हो गई कि कई जगहों पर मारामारी और हंगामे के दृश्य सामने आए।
पटना जंक्शन पर भीड़ का नजारा
पटना जंक्शन पर सुबह से रात तक प्रयागराज की ओर जाने वाली सभी ट्रेनों में जबरदस्त भीड़ देखी गई। प्लेटफॉर्म नंबर 3, 4 और 5 पर यात्रियों के खड़े होने तक की जगह नहीं थी। एसी कोच तक जनरल कोच जैसा: गरीब रथ एक्सप्रेस, कुंभ स्पेशल और संपूर्ण क्रांति एक्सप्रेस में यात्रियों की इतनी भीड़ थी कि एसी कोच के गेट पर भी लोग लटकते नजर आए। ट्रेन यात्री सूरज ने बताया, “सुबह 9 बजे से स्टेशन पर हूं, लेकिन भीड़ की वजह से ट्रेन पर चढ़ नहीं पाया।”
गया स्टेशन पर हंगामा और तोड़फोड़
गया जंक्शन पर कालका एक्सप्रेस में चढ़ने को लेकर यात्रियों के बीच विवाद इतना बढ़ गया कि ट्रेन की खिड़कियों के शीशे तोड़ दिए गए। कई यात्री ट्रेन में चढ़ने नहीं दे रहे थे, जिससे नाराज लोग इंजन के पास प्रदर्शन करने लगे। मौके पर पहुंची जीआरपी और आरपीएफ की टीम ने स्थिति को नियंत्रित किया। यात्रियों का कहना था कि अंदर इतनी भीड़ थी कि दरवाजे तक खोलना संभव नहीं था।
मुजफ्फरपुर में टिकट वाले यात्रियों की ट्रेन छूटी
मुजफ्फरपुर जंक्शन पर भी श्रद्धालुओं की भीड़ ने अफरा-तफरी का माहौल पैदा कर दिया। ट्रेन में बिना आरक्षण वाले यात्रियों के चढ़ने से कंफर्म टिकट वाले यात्री भी ट्रेन में चढ़ नहीं सके। प्लेटफॉर्म पर भीड़ को नियंत्रित करने के लिए पुलिस की अनुपस्थिति ने स्थिति को और बदतर बना दिया।
वैशाली और छपरा स्टेशन पर भी मारामारी
छपरा और वैशाली स्टेशनों पर भी ट्रेनों के इंतजार में हजारों श्रद्धालु जुटे। वैशाली में यात्रियों ने ट्रेन में चढ़ने के लिए मारामारी शुरू कर दी। छपरा स्टेशन पर ट्रेन का इंतजार कर रहे श्रद्धालुओं की लंबी कतारें देखी गईं।
रेलवे प्रशासन के लिए चुनौती
रेलवे प्रशासन के सामने इन भीड़भाड़ वाले दिनों में कुंभ यात्रियों को सुगम यात्रा करवाना बड़ी चुनौती बन गई है। पुलिस और सुरक्षा बलों की तैनाती के बावजूद, प्लेटफॉर्म पर भीड़ को नियंत्रित करना मुश्किल हो रहा है। यात्रियों ने शिकायत की कि पर्याप्त कुंभ स्पेशल ट्रेनों का संचालन नहीं हो रहा है।
मौनी अमावस्या के अवसर पर कुंभ स्नान के लिए श्रद्धालुओं की आस्था ने बिहार के रेलवे स्टेशनों पर अभूतपूर्व भीड़ का नजारा पेश किया। हालांकि, रेलवे प्रशासन ने कुछ अतिरिक्त ट्रेनों की व्यवस्था की है, लेकिन भीड़ के अनुपात में यह व्यवस्था अपर्याप्त साबित हो रही है। यात्रियों को सुरक्षित यात्रा का अनुभव प्रदान करना अब रेलवे और प्रशासन दोनों के लिए एक बड़ी जिम्मेदारी है।