लगता है स्टैंड-अप कॉमेडियन कुणाल कामरा से विवादों का पुराना नाता हैl अभी महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे पर की गई आपत्तिजनक टिप्पणी का विवाद थमा भी नहीं कि अब एक नए विवाद में घिर गए हैं। शिवसेना समर्थक द्वारा उन्हें दी गई गालियां और कथित धमकी की एक रिकॉर्डिंग सोशल मीडिया पर वायरल हुई है जिसने इंटरनेट में तहलका मचा दिया है। शिवसेना समर्थक को यह कहते हुए सुना जा सकता है कि जैसे स्टूडियो का हाल हुआ, तुम्हारा भी वही हाल करूंगा। जवाब में कुणाल कामरा भी उसे चैलेंज कर रहे हैं कि तमिलनाडु में हूं, आ जाओ।53 सेकंड की इस ऑडियो क्लिप में कॉलर कामरा को गालियां देते हुए यह कहता है कि तुम्हारा भी वही हश्र होगा जो उस स्टूडियो का हुआ, जहां उनका शो रिकॉर्ड हुआ था। रविवार रात शिवसेना कार्यकर्ताओं और समर्थकों ने इस स्टूडियो और होटल को निशाना बनाया था।
रिकॉर्डिंग में कॉलर खुद को जगदीश शर्मा बताते हुए पहले कामरा से उनके वीडियो में “साहब” पर की गई टिप्पणी को लेकर सवाल करता है, जिस पर कामरा पूछते हैं कि किस साहब की बात हो रही है। जब कॉलर एकनाथ शिंदे का नाम लेता है, तो कामरा उसे टोकते हुए बताते हैं कि शिंदे अब मुख्यमंत्री नहीं, बल्कि उपमुख्यमंत्री हैं।इसके बाद कॉलर कामरा को धमकाते हुए कहता है, “जाओ और देखो, होटल या स्टूडियो का क्या हाल कर दिया है। जहां भी मिलोगे, वही हाल करेंगे।” कामरा जवाब में कहते हैं, “तमिलनाडु आओ, मैं वहीं मिलूंगा।” कॉलर फिर से पूछता है कि वह कहां रहते हैं, जिस पर कामरा दोबारा तमिलनाडु का नाम लेते हैं। इसके बाद कॉल पर एक और शिवसेना समर्थक आ जाता है और कामरा से उनकी लोकेशन पूछता है। “तमिलनाडु कैसे पहुंचें?” कहते हुए कॉलर हड़बड़ा जाता है और फिर कहता है, “हमारे साहब से बात करो, एक मिनट।” इसके बाद कॉल कट जाता है।
यह ऑडियो क्लिप सोशल मीडिया पर वायरल हो गई और कई यूजर्स ने इसे “कॉमेडी” करार दिया। कांग्रेस नेता सुप्रिया श्रीनेट ने भी इसे शेयर करते हुए लिखा, “कमाल की कॉमेडी चल रही है।” एक यूजर ने कहा, “यह पूरी स्टैंड-अप कॉमेडी शो से ज्यादा मजेदार है।”