मुंबई: स्टैंड-अप कॉमेडियन कुणाल कामरा एक बार फिर सुर्खियों में हैं। इस बार उनकी टक्कर म्यूजिक दिग्गज टी-सीरीज से हुई है। महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम एकनाथ शिंदे पर कथित तंज कसने के बाद विवादों में घिरे कामरा ने अब टी-सीरीज पर निशाना साधा है। बुधवार को उन्होंने खुलासा किया कि टी-सीरीज ने उनके एक पैरोडी वीडियो के खिलाफ कॉपीराइट उल्लंघन का नोटिस भेजा है। सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर नोटिस का स्क्रीनशॉट शेयर करते हुए कामरा ने कंपनी को आड़े हाथों लिया। कामरा ने लिखा, “टी-सीरीज, पैरोडी और व्यंग्य कानूनन ‘फेयर यूज’ के दायरे में आते हैं। मेरे वीडियो में न तो गाने के बोल हैं, न ही मूल संगीत का इस्तेमाल। अगर यह वीडियो हटाया गया, तो हर सॉन्ग या डांस वीडियो पर सवाल उठ सकता है। क्रिएटर्स, जागरूक रहें!” उन्होंने आगे तंज कसते हुए कहा कि भारत में हर बड़ा नाम माफिया की तरह काम करता है और लोगों से वीडियो को जल्दी देखने या डाउनलोड करने की अपील की, ताकि यह हटने से बच जाए।
शिवसेना से भी पंगा
कामरा का यह नया विवाद तब सामने आया है, जब वे पहले ही शिवसेना की नाराजगी झेल रहे हैं। पिछले हफ्ते अपने एक स्टैंड-अप शो में एकनाथ शिंदे पर गाना गाकर तंज कसने के बाद उनका वीडियो वायरल हो गया था। इससे भड़के शिवसेना कार्यकर्ताओं ने रविवार रात मुंबई के खार इलाके में हैबिटेट कॉमेडी क्लब और वहां के होटल में तोड़फोड़ मचाई, जहां कामरा का शो हुआ था। अब टी-सीरीज के नोटिस ने कामरा के लिए मुश्किलें और बढ़ा दी हैं। उनकी बेबाकी और हाजिरजवाबी उन्हें चर्चा में तो रखती है, लेकिन यह सवाल भी उठता है कि क्या यह नया टकराव उनके यूट्यूब कंटेंट पर भारी पड़ सकता है? फिलहाल, कामरा अपने स्टैंड पर अड़े हैं और इस मामले में अगला कदम क्या होगा, यह देखना बाकी है।