Bihar Rajya Sabha Seat Conflict: बिहार में राज्यसभा सीट को लेकर एनडीए के घटक दलों के दो बड़े नेताओं में जुबानी जंग शुरू हो गई है। केंद्रीय मंत्री जीतन राम मांझी ने कहा है कि 5 राज्यसभा सीटों में से एक नहीं मिला तो गठबंधन से नाता तोड़ लेंगे। इससे पहले उपेंद्र कुशवाहा ने जीतन राम मांझी की राज्यसभा सीट की मांग को अनुचित बताया था। इस पर मांझी ने पलटवार करते हुए कहा कि कुशवाहा मैच्योर नेता हैं। उन्हें मेरी जायज मांग पर एतराज नहीं करनी चाहिए।
दूसरे दलों को हस्तक्षेप नहीं करना चाहिए
मांझी ने कहा कि कुशवाहा खुद राज्यसभा सांसद हैं। उनकी पत्नी सासाराम से विधायक और बेटा नीतीश सरकार में मंत्री है तो क्यों नहीं बोलेंगे वो? केंद्रीय मंत्री ने अपनी दावेदारी पर कहा कि राज्यसभा सीट को लेकर दिया गया उनका बयान केवल अपनी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष संतोष कुमार सुमन के लिए एक सुझाव था। यह मेरे पार्टी का मामला है, जिसमें दूसरे घटक दलों को हस्तक्षेप नहीं करना चाहिए।
अमित शाह को याद दिलाया वादा
केंद्रीय मंत्री जीतन मांझी ने जहानाबाद में राज्यसभा सीट से जुड़े सवाल पर ये बातें कही। उन्होंने शकुराबाद में निजी कार्यक्रम में शामिल होने के दौरान कहा कि लोकसभा चुनाव के दौरान गृह मंत्री अमित शाह ने उनके बेटे और हिंदुस्तानी आवाम मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष संतोष सुमन से एक राज्यसभा सीट देने का वादा किया था। उसी वादे के अनुरूप आज उनकी पार्टी मांग कर रही है।






















