केंद्र शासित प्रदेश लद्दाख की आंतरिक सुरक्षा व्यवस्था को और मजबूत करने की दिशा में गृह मंत्रालय ने बड़ा प्रशासनिक फैसला लिया है। वरिष्ठ आईपीएस अधिकारी मुकेश सिंह को लद्दाख का नया पुलिस महानिदेशक (DGP) नियुक्त किया गया है। 1996 बैच के AGMUT कैडर के अधिकारी मुकेश सिंह ने 1995 बैच के आईपीएस शिव दर्शन सिंह जमवाल की जगह ली है, जिन्हें अब अरुणाचल प्रदेश स्थानांतरित किया गया है। यह नियुक्ति ऐसे समय में हुई है जब सीमावर्ती और संवेदनशील क्षेत्रों में सुरक्षा प्रबंधन को लेकर केंद्र सरकार विशेष सतर्कता बरत रही है।
बिहार के बेगूसराय जिले से ताल्लुक रखने वाले मुकेश सिंह का करियर देश की सबसे चुनौतीपूर्ण सुरक्षा जिम्मेदारियों से जुड़ा रहा है। लद्दाख जैसे सामरिक रूप से अहम क्षेत्र में उनकी तैनाती को केवल एक रूटीन ट्रांसफर नहीं, बल्कि रणनीतिक कदम के रूप में देखा जा रहा है। वह इससे पहले भारत-तिब्बत सीमा पुलिस (ITBP) में एडिशनल डायरेक्टर जनरल के पद पर कार्यरत थे, जहां सीमा सुरक्षा और हाई-एल्टीट्यूड ऑपरेशंस का व्यापक अनुभव उन्होंने हासिल किया।
मुजफ्फरपुर DAO 19 हजार रुपये रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार.. निगरानी विभाग की बड़ी कार्रवाई
आतंकवाद-रोधी अभियानों में विशेषज्ञ माने जाने वाले मुकेश सिंह ने नेशनल इन्वेस्टिगेशन एजेंसी (NIA) की स्थापना के शुरुआती दौर में अहम भूमिका निभाई थी। वह NIA के फाउंडर मेंबर रहे हैं और एजेंसी में डीआईजी व आईजी जैसे महत्वपूर्ण पदों पर रहते हुए कई हाई-प्रोफाइल मामलों की जांच का नेतृत्व कर चुके हैं। जम्मू-कश्मीर के रियासी, पुलवामा और पुंछ जैसे संवेदनशील जिलों में उनकी पोस्टिंग ने उन्हें जमीनी स्तर पर सुरक्षा चुनौतियों से निपटने का अनुभव दिया है। इसी कारण लद्दाख में उभरती सुरक्षा चुनौतियों के बीच उनकी नियुक्ति को बेहद अहम माना जा रहा है।
शैक्षणिक रूप से भी मुकेश सिंह का प्रोफाइल मजबूत रहा है। उन्होंने आईआईटी दिल्ली से सिविल इंजीनियरिंग में बीटेक किया और 1996 में सरदार वल्लभभाई पटेल नेशनल पुलिस एकेडमी से अपनी ट्रेनिंग पूरी की। ऑपरेशनल अनुभव के साथ-साथ वह पुलिसिंग के सैद्धांतिक और बौद्धिक पक्ष पर भी गहरी पकड़ रखते हैं। ‘पुलिस ऑपरेशंस’ और ‘कर्स ऑफ द पीर’ जैसी पुस्तकों के सह-लेखक मुकेश सिंह ने आतंकवाद-रोधी अभियानों, एनकाउंटर किलिंग्स की जांच और पुलिस ऑपरेशंस से जुड़े कई शोध पत्र भी प्रकाशित किए हैं।



















