लखीसराय में चुनावी माहौल के बीच बड़ा राजनीतिक बवाल खड़ा हो गया है। बिहार के उपमुख्यमंत्री विजय कुमार सिन्हा के काफिले पर गुरुवार को हमला किया गया। घटना उस वक्त हुई जब सिन्हा चुनाव प्रचार के सिलसिले में क्षेत्र से गुजर रहे थे। अचानक कुछ लोगों ने उनकी गाड़ी पर कीचड़, जूते और पत्थर फेंके, जिससे मौके पर अफरा-तफरी मच गई। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर स्थिति को संभाल लिया, लेकिन पूरे इलाके में तनाव का माहौल बना हुआ है।
विजय सिन्हा ने इस हमले के लिए सीधे तौर पर आरजेडी (RJD) कार्यकर्ताओं को जिम्मेदार ठहराया है। उन्होंने कहा कि यह सिर्फ उनके ऊपर नहीं बल्कि लोकतंत्र पर हमला है। सिन्हा का कहना है कि विपक्ष हताशा और निराशा में इस तरह की हरकतें कर रहा है। उन्होंने आरोप लगाया कि “आरजेडी सत्ता में आए बिना ही गुंडागर्दी पर उतर आई है। मेरे पोलिंग एजेंट को सुबह ही धमकाकर भगा दिया गया और अब मतदाताओं को घरों से बाहर आने नहीं दिया जा रहा है।”
डिप्टी सीएम ने कहा कि जब वे प्रचार के दौरान गांव पहुंचे, तो वहां मौजूद भीड़ ने नारेबाजी शुरू कर दी और उन पर गोबर व कीचड़ फेंका गया। उन्होंने बताया कि कुछ लोगों ने जूते भी फेंके। इस घटना के तुरंत बाद उन्होंने लखीसराय के एसपी से फोन पर बात की और सुरक्षा बलों की मांग की। उन्होंने कहा, “मैं गांव में हूं, भीड़ करीब आ रही है। यहां फोर्स भेजिए, मैं धरने पर बैठने जा रहा हूं। एसपी बहुत कमजोर और डरपोक हैं। ये लोग डिप्टी सीएम को अंदर जाने नहीं दे रहे।”
सिन्हा ने चेतावनी दी कि इस हमले में शामिल लोगों पर ‘बुलडोजर एक्शन’ होगा और पूरे मामले की शिकायत चुनाव आयोग से की जाएगी। उन्होंने कहा कि यह घटना साबित करती है कि विपक्ष लोकतांत्रिक प्रक्रिया में विश्वास नहीं करता और जनता के बीच डर का माहौल बनाना चाहता है।
वहीं, पुलिस प्रशासन ने कहा है कि मामले की जांच की जा रही है और किसी भी तरह की अराजकता या हिंसा को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। सुरक्षा बढ़ा दी गई है और वीडियो फुटेज खंगाले जा रहे हैं ताकि आरोपियों की पहचान हो सके।






















