जिलों में अब शराब की खोज के लिए ड्रोन कैमरे का इस्तेमाल किया जा रहा है। खासतौर पर जंगली क्षेत्रों में शराब छिपाए जाने की संभावना का देखते हुए वहां ड्रोन कैमरे की मदद ली जा रही है। लखीसराय जिले के नक्सल प्रभावित क्षेत्रों में ड्रोन से शराब की खोज की जारी रही है।
इन क्षेत्रों में चलाया सर्च ऑपरेशन
पुलिस ने जिले के कजरा, पीरी बाजार एवं चानन थाना क्षेत्र के जंगली एवं पठारी क्षेत्रों में ड्रोन कैमरे से शराब की खेप की खोज की। उत्पाद विभाग ने सैकड़ों लीटर महुआ शराब एवं इसे बनाने वाले उपकरणों को बरामद किया है। इन्हें मौके पर ही नष्ट कर दिया गया। इससे शराब माफियाओं में हड़कंप मचा है।
यह भी पढ़ें : UP Election 2022: चुनाव के एक दिन पहले उत्तर प्रदेश सरकार ने रात का कर्फ्यू हटाया