[Team Insider]: लखीसराय जिले के पिपरिया प्रखंड में हत्या के आरोपी के घर पुलिस ढोल-बाजा लेकर पहुंची। आरोपी के घर कुर्की-जब्ती का नोटिस चस्पा। थानाध्यक्ष राजकुमार साह अपने दल-बल के साथ लालदियारा पिपरिया गांव निवासी अपराधी बादल सिंह और पंकज सिंह के घर पहुंचे। इनके परिजनों को बड़हिया में समरजीत कुमार के हत्या मामले में नामजद अभियुक्त होने पर दोनों को तीन दिनों में कोर्ट में आत्मसर्मपन करने के लिए कहा। ऐसा नहीं होने पर उनके घर की कुर्की-जब्ती की जाएगी।
पुलिस से उलझे आरोपी के परिवार वाले
नोटिस चिपकाने के दौरान परिजन थानाध्यक्ष राजकुमार साह से आरोपियों के परिवार वाले उलझ गए। पुलिस के पहुंचते ही गांव के महिला एवं पुरुष इकट्ठा होने लगे थे। बता दें बड़हिया निवासी समरजीत कुमार की हत्या दिसंबर में हुई थी।