बिहार की राजनीति में शनिवार का दिन बेहद अहम साबित हुआ जब केंद्रीय मंत्री और जेडीयू के कद्दावर नेता ललन सिंह तथा मोकामा के बाहुबली पूर्व विधायक अनंत सिंह एक साथ रोड शो पर निकले। सुबह दस बजे शुरू हुआ यह रोड शो अथमलगोला, बाढ़, पंडारक और मोकामा होते हुए बड़हिया पहुंचा। इस दौरान पूरे रास्ते पर लोगों की भारी भीड़ उमड़ी और शहर “अनंत सिंह जिंदाबाद, छोटे सरकार जिंदाबाद” के नारों से गूंज उठा।

अनंत सिंह के समर्थकों का उत्साह देखने लायक था। कई जगहों पर फूलमालाओं से उनका स्वागत किया गया और यहां तक कि जेसीबी मशीन से पुष्पवर्षा की गई। छोटे-छोटे बच्चों से लेकर बाइक पर सवार युवाओं तक, हर वर्ग के लोग “छोटे सरकार” का समर्थन करते दिखे। यह नजारा मोकामा की सियासत में उनकी पकड़ को और मजबूत करता दिखा।
राहुल-तेजस्वी-अखिलेश यादव की वोटर अधिकार यात्रा छपरा से आरा पहुंची.. भोजपुर में हुआ जबरदस्त सवागत
रोड शो के दौरान ललन सिंह और अनंत सिंह का साथ नजर आना केवल राजनीतिक कार्यक्रम नहीं बल्कि एक बड़ा संकेत भी है। यह संकेत साफ तौर पर यह बताता है कि जेडीयू अब अनंत सिंह को मोकामा से अपनी उम्मीदवारी का चेहरा बना सकती है। ललन सिंह का उनके साथ मंच साझा करना विरोधियों के लिए एक सीधा संदेश है कि पार्टी में अनंत सिंह की वापसी लगभग तय है।
Bihar Politics: पीएम मोदी पर टिप्पणी को लेकर NDA नेताओं का महागठबंधन पर तीखा हमला
कार रैली के दौरान भीड़ इतनी अधिक थी कि बाढ़ का ट्रैफिक कई घंटे तक थम गया। लैंड क्रूज़र की फ्रंट सीट पर बैठे ललन सिंह और पीछे बैठे अनंत सिंह लगातार हाथ जोड़कर समर्थकों का अभिवादन स्वीकार कर रहे थे। अनंत सिंह का काफिला भले ही सामान्य दिनों की तरह लंबी देर तक न रुका हो, लेकिन समर्थकों की मौजूदगी ने यह साबित कर दिया कि उनकी लोकप्रियता अब भी बरकरार है।






















