इस वक्त की बड़ी खबर राजधानी पटना से सामने आई है। जदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह और राजद के राष्ट्रीय अध्यक्ष लालू यादव के बीच मुलाकात हुई है। ललन सिंह ने राबड़ी आवास जाकर लालू यादव से मुलाकात की। दोनों की मुलाकात को काफी अहम माना जा रहा है। राजनीतिक गलियारों में तरह-तरह की चर्चाएँ भी हो रही है।
कई मुद्दों पर हुई चर्चा
आज दोपहर करीब 12:30 बजे ललन सिंह राबड़ी आवास पहुंचे। जहाँ उन्होंने लालू यादव से मुलाकात की। दोनों के बीच करीब 20 मिनट तक बातचीत हुई। बताया जा रहा कि दोनों के बीच I.N.D.I.A गठबंधन की अगली बैठक को लेकर चर्चा हुई है। सीट शेयरिंग को लेकर चर्चा का भी अनुमान लगाया जा रहा है। बता दें कि कुछ दिनों पहले सीएम नीतीश कुमार भी लालू यादव से मिलने पहुंचे थे।
पहले नहीं हो पाई थी मुलाकात
दरअसल कुछ दिनों पहले भी ललन सिंह, राबड़ी आवास पहुंचे थे। लेकिन दरवाजे से ही उन्हें लौटना पड़ गया था। दरअसल उस समय लालू प्रसाद का पूरा परिवार लैंड फॉर जॉब स्कैम की पेशी के लिए दिल्ली गया हुआ था। इसी वजह से ललन सिंह को वापस लौटना पड़ा।