दिल्ली से पटना पहुंचे केंद्रीय मंत्री और जदयू के वरिष्ठ नेता ललन सिंह ने कांग्रेस सांसद राहुल गांधी को लेकर बड़ा बयान दिया है। केंद्रीय मंत्री ललन सिंह ने कहा है कि राहुल गांधी को राजनीतिक प्रशिक्षण (ट्रेनिंग) लेनी चाहिए और हर नेता को राजनीति की ट्रेनिंग लेनी चाहिए। हम यहां तक पहुंचे हैं तो राजनीति में कड़ा संघर्ष किया है। राहुल गांधी को दलित-महादलित से कोई मतलब नहीं है, वे सोने का चम्मच लेकर पैदा हुए हैं और परिवार की वजह से इस मुकाम पर पहुंचे हैं।
दिल्ली चुनाव के नतीजों पर प्रतिक्रिया
दिल्ली चुनाव के नतीजों पर ललन सिंह ने कहा कि यह तो होना ही था। जब हम चुनाव प्रचार में थे, तभी अंदाजा हो गया था। उन्होंने (केजरीवाल सरकार) 11 साल तक दिल्ली पर राज किया, लेकिन कोई विकास नहीं किया। लोग खुद कह रहे थे कि हम अरविंद केजरीवाल को वोट क्यों दें?”
‘दिल्ली में बनेगी बीजेपी की सरकार… कांग्रेस चुनाव में गड़बड़ी का रोएगी रोना’
केजरीवाल सरकार पर निशाना साधते हुए ललन सिंह ने कहा कि पूर्वांचल के लोगों के साथ उनका व्यवहार बहुत खराब रहा। कोरोना के समय उन्होंने बिहार और पूर्वांचल के लोगों को बॉर्डर पर छोड़ दिया, कोई मदद नहीं की। उन्होंने पूर्वांचल के लोगों का अपमान किया, जिसका नतीजा उन्हें अब मिल गया है।”
बिहार के लिए प्रधानमंत्री मोदी से मुलाकात
एनडीए के 30 सांसदों द्वारा प्रधानमंत्री मोदी से मुलाकात पर उन्होंने कहा कि हम लोग प्रधानमंत्री का आभार व्यक्त करने गए थे, क्योंकि उन्होंने बिहार के मिथिलांचल को बजट में बहुत कुछ दिया है।”लालू प्रसाद यादव द्वारा 2025 में तेजस्वी यादव को मुख्यमंत्री बनाए जाने की अपील पर ललन सिंह ने कहा, “बनाने दीजिए, इससे क्या होता है? मुरारी लाल (काल्पनिक चरित्र) की तरह सपना देखते रहें, लालू जी दिखाते रहें और तेजस्वी यादव देखते रहें।”
Delhi Election Result : भाजपा 43 सीटों पर तो, AAP 27 सीटों पर आगे है
बिहार में कानून व्यवस्था को लेकर राज्यपाल से तेजस्वी यादव की मुलाकात पर ललन सिंह ने कहा, “बिहार में कौन सा अपराध बढ़ गया है? तेजस्वी यादव अपने पिताजी के समय को याद करें, जब शाम 6 बजे के बाद कोई बाहर नहीं निकलता था। आज लोग रात 12 बजे तक बिहार में कहीं भी आ-जा सकते हैं, बिना किसी डर के।”