Lalan Singh On Tejashwi Yadav And Rahul Gandhi: केंद्रीय मंत्री राजीव रंजन सिंह उर्फ ललन सिंह ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी पर हमला बोलते हुए रॉबर्ट वाड्रा के खिलाफ प्रवर्तन निदेशालय (ED) की चार्जशीट पर तीखी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा, “आप देखिए, एक पूरा परिवार जमीन घोटाले में फंसा हुआ है – दिल्ली से लेकर बिहार तक। उन्होंने बिना नाम लिए राहुल गांधी और तेजस्वी यादव पर तंज कसा।
Patna Paras Hospital Shootout: पुलिस पर गिरी गाज.. 6 अधिकारी निलंबित
उन्होंने कहा कि दिल्ली में जो नेता प्रधानमंत्री बनने का सपना देख रहे हैं और बिहार में जो मुख्यमंत्री बनने का ख्वाब पाल रहे हैं, वे सभी किसी न किसी घोटाले में शामिल हैं।”ललन सिंह ने दावा किया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में कानून का शासन है और जो भी गलत करेगा, उसे जेल जाना पड़ेगा। “मोदी जी के शासन में कानून अपना काम करेगा। चाहे कोई भी हो – अगर घोटाला किया है, तो जेल जाना तय है।
लालू यादव पर भी किया तीखा हमला
प्रधानमंत्री मोदी के बिहार दौरे को लेकर राजद प्रमुख लालू यादव द्वारा की गई आलोचना पर भी ललन सिंह ने पलटवार किया। उन्होंने कहा, “लालू जी ने इतना राज किया कि सड़कें इस कदर टूटी थीं कि गड्ढे ही नजर आते थे। न बिजली थी, न विकास – सिर्फ अपराध का बोलबाला था। वे तो अपने समय में राज्य को भोग चुके हैं।”
जय मां काली के नारे पर जवाब
प्रधानमंत्री द्वारा हाल ही में बंगाल में ‘जय मां काली’ के नारे लगाए जाने पर विपक्ष की प्रतिक्रिया को लेकर भी ललन सिंह ने बयान दिया। जब पूछा गया कि अब ‘जय श्री राम’ की जगह ‘जय मां काली’ क्यों कहा जा रहा है, तो उन्होंने पलटकर कहा, “क्या अब भगवान का नाम ममता बनर्जी से पूछकर लेंगे? नरेंद्र मोदी सात्विक व्यक्ति हैं और लगातार देश का विकास कर रहे हैं।”
उन्होंने बंगाल में अपराध को लेकर ममता बनर्जी सरकार पर निशाना साधा और पत्रकारों से कहा कि आप एक बार बंगाल जाइए, अगर टिकट नहीं कट रहा है, तो हम कटा देंगे। जाकर 100 लोगों से पूछिए – हर कोई यही कहेगा कि बंगाल में आतंक का शासन है।