केंद्र सरकार की बुधवार को हुई कैबिनेट बैठक ने बिहार के भागलपुर और आसपास के जिलों को दो बड़ी सौगात दी है। एक ओर मोकामा से मुंगेर तक फोरलेन सड़क निर्माण की मंजूरी मिल गई है, तो वहीं दूसरी ओर भागलपुर-दुमका-रामपुरहाट रेल लाइन पर दूसरा ट्रैक बिछाने का रास्ता साफ हो गया है। इन दोनों परियोजनाओं को लेकर केंद्रीय मंत्री ललन सिंह (Lalan Singh) ने इसे बिहार के लिए ऐतिहासिक क्षण करार दिया।
बिहार में बीजेपी ऑफिस के पास युवाओं पर लाठीचार्ज.. भड़के Rahul Gandhi, बोले- उल्टी गिनती शुरू
बख्तियारपुर से मोकामा तक का फोरलेन पहले ही तैयार हो चुका है और अब मोकामा से मुंगेर तक नई सड़क बनने से पटना से मुंगेर की दूरी महज ढाई घंटे में तय हो सकेगी। इसका सीधा असर व्यापार, शिक्षा, पर्यटन और रोज़गार के अवसरों पर पड़ेगा। लंबे समय से यह सपना अधूरा था, जिसे अब केंद्र सरकार की दूरदृष्टि और प्रतिबद्धता ने साकार किया है।
रेल सेक्टर में भी बड़ा बदलाव देखने को मिलेगा। भागलपुर-दुमका-रामपुरहाट सेक्शन पर डबल ट्रैक बनने से न केवल ट्रेनों की रफ्तार बढ़ेगी, बल्कि यात्रियों को समय पर सुविधा भी मिलेगी। यह क्षेत्र व्यापार और सांस्कृतिक दृष्टिकोण से बेहद अहम है, ऐसे में डबल लाइन यहां की आर्थिक गतिविधियों को नई ऊर्जा देने वाला कदम माना जा रहा है।
नीतीश कुमार की परंपरागत सीट मटिहानी पर चिराग पासवान का दावा.. फंस जाएगा पेंच
इस अवसर पर ललन सिंह ने विपक्ष पर भी निशाना साधा। उन्होंने कहा कि 1990 से 2005 के बीच जब बिहार पर लालू-राबड़ी राज था, तब सड़कों की जगह गड्ढों का जाल दिखाई देता था। लेकिन एनडीए सरकार के कार्यकाल में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने सड़क नेटवर्क का विस्तार कर विकास की नई इबारत लिखी है। सिंह ने चुटकी लेते हुए कहा कि जो लोग आज इस विकास को नहीं देख पा रहे हैं, उन्हें अपनी आंखों का इलाज करवाना चाहिए।






















