Lalan Singh Big Statement: बिहार विधानसभा चुनाव जैसे-जैसे अपने निर्णायक दौर में प्रवेश कर रहा है, नेताओं के बयानों का सियासी पारा भी तेजी से चढ़ रहा है। इसी क्रम में केंद्रीय मंत्री और मुंगेर सांसद राजीव रंजन सिंह उर्फ़ ललन सिंह ने बुधवार को एनडीए प्रत्याशी के समर्थन में एक जनसभा को संबोधित किया। इस दौरान उन्होंने महागठबंधन और AIMIM प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी दोनों पर तीखा हमला बोला।
ललन सिंह ने कहा कि बिहार की जनता अब पूरी तरह तय कर चुकी है कि राज्य में फिर से एनडीए की सरकार बनेगी। उन्होंने कहा, “तेजस्वी यादव का घोषणा पत्र सिर्फ कागज़ी बातों का पुलिंदा है। जिसे शासन चलाने की न तो नीयत है, न अनुभव, उसके वादों की कोई कीमत नहीं होती। बिहार ने लालू-राबड़ी शासनकाल में जो अराजकता देखी, वह किसी से छिपी नहीं है। जनता अब दोबारा उस दौर में नहीं लौटना चाहती।”
‘जंगलराज से मुक्ति का चुनाव’.. अमित शाह और राजनाथ सिंह ने बिहार में महागठबंधन पर बोला तीखा हमला
महागठबंधन के घोषणा पत्र को निशाने पर लेते हुए ललन सिंह ने कहा कि एनडीए ने जो वादे किए, उन्हें निभाया है। “बिहार में सड़क, बिजली, शिक्षा, स्वास्थ्य और कानून व्यवस्था में नीतीश कुमार की सरकार ने जो काम किया है, वो विकास का नया अध्याय है। अब विपक्ष केवल भ्रम फैलाने की राजनीति कर रहा है।”
वहीं असदुद्दीन ओवैसी के विवादित “घुसपैठिये” वाले बयान पर प्रतिक्रिया देते हुए ललन सिंह ने कहा, “ओवैसी को बिहार की सामाजिक हकीकत की कोई समझ नहीं है। वे केवल नफरत की राजनीति करते हैं। नीतीश कुमार ने अल्पसंख्यक समुदाय के लिए जो कार्य किए हैं, वो पूरे देश के लिए उदाहरण हैं। चाहे शिक्षा हो, रोजगार या कल्याण योजनाएं — बिहार सरकार ने सभी वर्गों को साथ लेकर चलने का काम किया है।”
ललन सिंह ने यह भी कहा कि ओवैसी जैसे नेता केवल समाज को बांटने की कोशिश करते हैं, जबकि एनडीए सरकार ने विकास को धर्म और जाति की सीमाओं से ऊपर रखा है। उन्होंने दावा किया कि एनडीए गठबंधन एकजुट है और जनता के विश्वास के दम पर ऐतिहासिक जीत दर्ज करने जा रहा है।






















