पटना: बिहार की सियासत में तकरार और तीखी बयानबाज़ी अब रोज़मर्रा की कहानी बन चुकी है। ताज़ा हमला केंद्रीय मंत्री और सीएम नीतीश कुमार के करीबी ललन सिंह ने बोला है, जिनके निशाने पर थे राजद नेता और नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव। पटना एयरपोर्ट पर मीडिया से बातचीत के दौरान ललन सिंह ने तेजस्वी के मुख्यमंत्री बनने के सपने पर तंज कसते हुए कहा कि यह केवल ख्वाब है, जो कभी पूरा नहीं होगा।
गया में हवाला का बड़ा खुलासा: एक करोड़ से अधिक की रकम जब्त
ललन सिंह ने तेजस्वी यादव पर हमला करते हुए कहा कि “अपराध क्या होता है, ये उन्हें पता ही नहीं है। सिर्फ आंकड़े जारी करने से अपराध खत्म नहीं होते।” उन्होंने सीधे तौर पर तेजस्वी को उनके पिता लालू प्रसाद यादव के शासनकाल की याद दिलाते हुए कहा कि “अपने पिता के समय को याद कर लीजिए। तब बिहार में क्या होता था? अपहरण का पैसा कहां जाता था?”
“सपने देखना बुरी बात नहीं, लेकिन हकीकत कुछ और है”
तेजस्वी यादव के मुख्यमंत्री बनने की संभावनाओं पर सवाल पूछे जाने पर ललन सिंह ने व्यंग्यात्मक लहजे में कहा कि “पत्रकार जी, आप भी रात में सपना देख लीजिए। सपने में ही पूरे देश का शासन कर लीजिए। लेकिन सुबह होते ही हकीकत खुद ही सामने आ जाएगी।”
“नीतीश कुमार की प्रगति यात्रा असली विकास है”
राजद पर हमला जारी रखते हुए ललन सिंह ने कहा कि “तेजस्वी के माता-पिता ने कभी कोई ठोस काम नहीं किया, इसलिए उन्हें प्रगति और विकास का मतलब ही नहीं पता है।” उन्होंने आगे कहा कि “सीएम नीतीश कुमार खुद हर जिले में जाकर विकास कार्यों का जायजा ले रहे हैं। अधूरे प्रोजेक्ट पूरे किए जा रहे हैं। यही असली प्रगति यात्रा है।”
दिल्ली में महिला मुख्यमंत्री को लेकर कांग्रेस की आपत्तियों पर भी ललन सिंह ने तंज कसते हुए कहा, “कांग्रेस को तो किसी भी बात पर आपत्ति हो सकती है। उन्हें लगता है कि सिर्फ उनके परिवार की महिलाएं ही शासन कर सकती हैं। आम महिलाएं नहीं।”