Munna Shukla Shifted to Bhagalpur: वैशाली जिले की राजनीति इस सप्ताह एक नए विवाद के केंद्र में आ गई है जब बृज बिहारी हत्याकांड में दोषी ठहराए गए पूर्व विधायक और बाहुबली विजय कुमार उर्फ़ मुन्ना शुक्ला को पटना के बेउर जेल से भागलपुर सेंट्रल जेल में स्थानांतरित कर दिया गया। जेल शिफ्टिंग की सूचना मिलते ही लालगंज में राजनीतिक तापमान बढ़ गया और शुक्ला परिवार ने इसे जानबूझकर की गई कार्रवाई बताकर साज़िश का आरोप लगाया। उनकी बेटी और इस बार राजद के टिकट पर चुनाव लड़ने वाली शिवानी शुक्ला ने मीडिया से कहा कि बिना ठोस वजह के पिता को भागलपुर भेजना प्रताड़ना के समान है और यह उनके खिलाफ “टॉर्चर” जैसा व्यवहार है। उन्होंने सरकार पर सीधे आरोप लगाए कि उनका मकसद परिवार को भयभीत करना है।
परिवार की भावनात्मक प्रतिक्रिया में पत्नी अनु शुक्ला भी भावुक दिखीं और उन्होंने कहा कि पति के भागलपुर भेजे जाने से एक मां और बेटी अकेली रह गई हैं और उन्हें अब सभी का समर्थन चाहिए। अनु शुक्ला ने यह भी चेतावनी दी कि अगर मुन्ना शुक्ला को कोई हानि पहुंचती है तो वे कानूनी लड़ाई लड़ेंगी और दोषियों पर कार्रवाई की मांग करेंगी।
बता दें कि विधानसभा चुनाव काे प्रभावित करने की आशंका के मद्देनजर बेऊर जेल में बंद बाहुबलियाें, कुख्याताें समेत 14 और अन्य बंदियाें काे भागलपुर सेंट्रल भेज दिया गया है। बृजबिहारी हत्याकांड में बेऊर जेल में उम्रकैद की सजा काट रहे मुन्ना शुक्ला काे कड़ी सुरक्षा के बीच भागलपुर सेंट्रल जेल शिफ्ट किया गया है। उनकी बेटी शिवानी शुक्ला इस बार वैशाली के लालगंज से राजद की टिकट पर चुनाव लड़ रही हैं। लालगंज में पहले चरण में 6 नवंबर काे चुनाव हाेना है। यही नहीं पटना के कुख्यात महेंद्रू के रहने वाले अजय वर्मा काे भी भागलपुर सेंट्रल जेल में शिफ्ट किया गया है।
पटना के शहरी समेत सभी 14 विधानसभा में चुनाव 6 नवंबर काे होना है। इन दाेनाें के अलावा राजद के पूर्व एमएलसी ललन श्रीवास्तव के साइकाे किलर बेटा अविनाश श्रीवास्तव काे भी भागलपुर जेल भेज दिया गया। हाजीपुर के रहने वाले अविनाश पर पटना नगर निगम की डिप्टी मेयर अमरावती देवी के पति दीना गाेप की एके-47 से हत्या का आरोप है। दरअसल दीना गाेप की हत्या 12 मई 2019 काे हुई थी। पांच साल पहले पुलिस ने अपिनाश काे नेपाल भागने के दाैरान रक्साैल से दबाेचा था।




















