पटना : स्वास्थ्य व कृषि मंत्री मंगल पांडेय ने कुंभ पर दिए गए राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद के बयान को घोर आपत्तिजन बताते हुए कहा है कि करोड़ों सनातनियों के आस्था के महापर्व कुंभ को फालतू बता कर लालू प्रसाद ने तुष्टिकरण की राजनीति करने की कोशिश की है। बिहार की राजनीति में अप्रासंगिक हो चुके लालू प्रसाद सनातन का विरोध कर एक खास वर्ग के वोटर को साधना चाहते हैं।
महाकुंभ मेला में फिर लगी आग… एक महीने में अगलगी की पांचवीं घटना
श्री पाण्डेय ने कहा कि पिछले साल श्रीराम जन्म भूमि, अयोध्या में हुए श्रीराम प्रतिमा प्रतिष्ठापन समारोह का बहिष्कार व उसके पहले मानस की चौपाइयों की आलोचना से राजद की सनातन विरोधी मानसिकता का पर्दाफाश हो चुका है। कांग्रेस से गलबहियां करने वाला राजद कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे की तरह ही कुंभ का विरोध कर करोड़ों सनातनियों की भावना को आहत कर रहे है।
धर्मात्मा निषाद की आत्महत्या… मुकेश सहनी ने योगी सरकार पर बोला हमला
ये लोग धार्मिक उन्माद की राजनीति करते रहे हैं। आगामी बिहार विधान सभा चुनाव में अपनी दाल गलती नहीं देख राजद सुप्रीमो अनाप-शनाप बयान दे कर सुर्खियां बटोरना चाहते हैं, मगर बिहार की जनता वर्षों पहले से उन्हें खारिज कर चुकी है। उन्होंने कहा कि यह भारत की सनातन परंपरा और करोड़ों श्रद्धालुओं की आस्था का अपमान है।
मंत्री मंगल पांडे ने राजद प्रमुख लालू प्रसाद यादव के साथ पूर्णिया सांसद पप्पू यादव पर भी हमला बोला। उन्होंने कहा कि अगर ये नेता भारतीय संस्कृति और परंपराओं को नहीं समझते हैं, तो यह उनकी अपनी सोच हो सकती है। लेकिन देश की जनता अपनी परंपराओं के प्रति गहरी आस्था रखती है। उन्होंने कहा कि जो लोग भारतीय परंपराओं का अपमान करते हैं, उन्हें जनता नकार देती है। सनातन परंपरा को खत्म करने की कोशिश करने वाले खुद समाप्त हो जाएंगे, लेकिन यह परंपरा आगे भी ऐसे ही चलती रहेगी।