लालू प्रसाद यादव के परिवार में इन दिनों उथल-पुथल मची हुई है। इसकी वजह है तेज प्रताप यादव का एक सोशल मीडिया पोस्ट। इस पोस्ट में उन्होंने अनुष्का यादव नाम की किसी महिला के साथ अपने प्यार का इजहार किया है। तेज प्रताप ने बताया कि वे दोनों पिछले 12 सालों से रिलेशनशिप में हैं। इससे नाराज होकर लालू प्रसाद यादव ने तेज प्रताप को पार्टी और परिवार से बाहर कर दिया। इस बीच पूरा लालू परिवार आज कोलकाता निकल गया।

राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव, राबड़ी देवी और मीसा भारती सोमवार की शाम पटना एयरपोर्ट पहुंचे। जहां से वो कोलकाता के लिए रवाना हुए। बड़े बेटे तेजप्रताप को घर-परिवार से बेदखल करने के बाद लालू पूरे परिवार के साथ छोटी बहू राजश्री यादव और तेजस्वी की बिटिया कात्यायनी से मिलने जा रहे हैं। तेजस्वी यादव पहले ही वहां पहुंच चुके हैं।

इधर बड़ी बहू ऐश्वर्या ने मीडिया से बातचीत करते हुए लालू परिवार पर आरोपों की झड़ी लगा दी। इस पर लालू यादव की बड़ी बेटी मीसा भारती से जब कोलकाता जाने से पहले पटना एयरपोर्ट पर मीडिया कर्मियों ने सवाल किया तब उन्होंने कहा कि यह मामला अभी कोर्ट में चल रहा है, इसलिए इस पर कुछ बोलना उचित नहीं होगा।
मेरी ज़िन्दगी बर्बाद क्यों की.. तेज प्रताप के मामले पर बोलीं पत्नी ऐश्वर्या राय
वहीं तेजप्रताप को 6 साल के लिए पार्टी से निष्कासित करने और घर-परिवार से बेदखल करने को लेकर मीडिया ने पाटलिपुत्र सांसद मीसा भारती से सवाल पूछा तो वो बोलीं कि हमारे दल के राष्ट्रीय अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव जी ने अपना स्टैंड क्लीयर कर दिया है। हमारे परिवार के मुखिया हमारे पिता जी ने स्टैंड क्लीयर कर दिया है इसके अलावे और कुछ भी हमें नहीं कहना है।