रेलवे में जमीन के बदले नौकरी मामले (Land For Job Case) में फंसे राजद सुप्रीमो लालू यादव से आज बुधवार को ईडी पूछताछ करेगी। उन्हें समन भेजकर पेश होने के लिए बुलाया गया है। पटना स्थित ईडी ऑफिस में सुबह 10 बजे लालू यादव को बुलाया गया है। इससे पहले मंगलवार को पूर्व सीएम राबड़ी देवी और उनके पुत्र पूर्व मंत्री तेजप्रताप यादव से ईडी ने घंटों पूछताछ की थी।
लालू यादव से करीब 13 महीने बाद पूछताछ हो रही है। ईडी ने पिछले साल जनवरी महीने में तेजस्वी यादव और लालू यादव से अलग-अलग पूछताछ की थी। लालू यादव से करीब 10 घंटे तक पूछताछ चली थी। वहीं अब आज बुधवार को आरजेडी प्रमुख सह पूर्व सीएम लालू यादव से फिर पूछताछ होगी।
बिहार में ‘लैंड फॉर जॉब’ स्कैम पर गरमाई सियासत, लालू परिवार से चार घंटे तक पूछताछ
बता दें कि मंगलवार को पूर्व सीएम राबड़ी देवी और तेजप्रताप यादव को ईडी ने बुलाया था। ईडी दफ्तर में दोनों से चार-चार घंटे तक अलग-अलग पूछताछ चली। सवालों की लंबी सूची दोनों के सामने रखी गयी। लालू यादव और उनके परिवार के सदस्यों पर अवैध तरीके से संपत्ति बनाने का आरोप है।