बिहार की राजनीति (Bihar Politics) में एक बार फिर लालू प्रसाद यादव (Lalu Prasad Yadav) का कद बढ़ गया है। राष्ट्रीय जनता दल (RJD) ने उन्हें लगातार 13वीं बार पार्टी का राष्ट्रीय अध्यक्ष (RJD National President) चुना है। यह निर्णय शनिवार को पटना के बाबू सभागार में आयोजित राष्ट्रीय कार्यकारिणी (RJD National Executive) की बैठक में लिया गया। लालू यादव अब 2028 तक इस पद पर बने रहेंगे।
तेजस्वी यादव को मिली बड़ी जिम्मेदारी
बैठक के दौरान पार्टी ने बिहार विधानसभा चुनाव (Bihar Vidhan Sabha Election) की तैयारियों पर भी चर्चा की। इसके तहत लालू यादव और उनके बेटे तेजस्वी यादव (Tejashwi Yadav) को चुनावी रणनीति (Election Strategy) बनाने और सभी महत्वपूर्ण फैसले लेने की पूरी जिम्मेदारी सौंपी गई है। तेजस्वी यादव, जो पहले बिहार के उपमुख्यमंत्री (Deputy CM of Bihar) रह चुके हैं, अब पार्टी के प्रमुख चेहरे के रूप में उभर रहे हैं।
निर्विरोध चुनाव, कार्यकर्ताओं ने दिखाया विश्वास
लालू यादव ने 23 जून को पार्टी कार्यालय में अध्यक्ष पद के लिए नामांकन दाखिल किया था। उनके खिलाफ किसी अन्य नेता ने नामांकन नहीं किया, जिसके बाद RJD के राष्ट्रीय निर्वाचन पदाधिकारी डॉ. रामचंद्र पूर्वे (Dr. Ramchandra Purve) ने उन्हें निर्विरोध चुने जाने की घोषणा की। इस मौके पर लालू यादव ने पत्नी राबड़ी देवी (Rabri Devi) के साथ मंच से कार्यकर्ताओं का अभिवादन किया।