पटना की राजनीति में इन दिनों सबसे ज्यादा चर्चा लालू प्रसाद यादव के आवास (Lalu Rabri House) को लेकर है। 10 सर्कुलर रोड स्थित राबड़ी आवास, जहां लालू-राबड़ी ने बीते दो दशकों में सत्ता की आंधियां देखीं, आंदोलन खड़े किए और राजनीतिक भविष्य तय करने वाले फैसले लिए, वह अब खाली होना तय माना जा रहा है। सरकार की ओर से हाल ही में हार्डिंग रोड-39 नंबर बंगला आवंटित किया गया, लेकिन संकेत साफ हैं कि लालू परिवार तत्काल वह आवास छोड़ने के मूड में नहीं है।
पटना पहुंचते ही तेजस्वी यादव ने सबको लगाया फोन.. पहुंचे सभी विधायक
सूत्रों के मुताबिक लालू परिवार जल्द ही कोर्ट का रुख कर सकता है और सरकार के नोटिस को चुनौती दे सकता है, जिससे यह लड़ाई कानूनी रूप से भी गर्माने की संभावना है। राजद के वरिष्ठ नेताओं का दावा है कि परिवार का वास्तविक नया ठिकाना महुआबाग स्थित उनका निजी आवास होगा, जहां तेज़ी से निर्माण कार्य अंतिम चरण में पहुंच चुका है।
बीजेपी को इन लोगों ने दिलाई बड़ी जीत.. सम्राट चौधरी ने किया सम्मानित
इस निर्माण में करीब दो मंजिला विशाल भवन, बड़ा प्रवेश द्वार, विस्तृत परिसर, मीटिंग हॉल और नौ कमरों वाला रिसेप्शन व केंद्रीय आवास बनाया जा रहा है। सबसे दिलचस्प तथ्य यह कि स्वयं लालू यादव ने निर्माण स्थल का निरीक्षण किया और इंटीरियर से लेकर लेआउट तक वे व्यक्तिगत रूप से मॉनिटर कर रहे हैं। इस दौरे के दौरान सुरक्षा व्यवस्था भी सख्त रखी गई थी।






















