संसद के सत्र में कभी-कभी ऐसा भी होता है जब अतीत वर्तमान से टकरा जाता है, और कुछ ऐसा ही हुआ लोकसभा में वक्फ संशोधन विधेयक पर चर्चा के दौरान। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने राष्ट्रीय जनता दल (RJD) सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव का एक पुराना भाषण निकालकर सुनाया और कांग्रेस पर तंज कसते हुए कहा कि जो काम यूपीए सरकार नहीं कर पाई, उसे मोदी सरकार ने पूरा कर दिया।
जब अमित शाह ने लालू के पुराने भाषण का वीडियो दिखाया
लोकसभा में जब वक्फ संशोधन बिल पर चर्चा हो रही थी, तभी अमित शाह ने लालू यादव के 2013 के भाषण का वीडियो सदन में चलवा दिया। इस वीडियो में लालू यादव कह रहे थे कि “वक्फ बोर्ड ने सारी जमीनें हड़प ली हैं, इसमें सरकारी और गैर-सरकारी दोनों तरह की संपत्तियां शामिल हैं।” शाह ने इस बयान को दोहराते हुए आरजेडी के विरोध पर सवाल उठाए।
शाह का तंज: “लालू ने 2013 में कहा था, आज विरोध क्यों?”
अमित शाह ने लोकसभा में कहा कि “2013 में लालू जी ने कहा था कि वक्फ बोर्ड की लूट बंद होनी चाहिए। उन्होंने मांग की थी कि ऐसा कड़ा कानून आना चाहिए जिससे दोषियों को जल्द सलाखों के पीछे भेजा जाए। लेकिन तब कांग्रेस ने कुछ नहीं किया। अब जब मोदी सरकार वही कर रही है, तो आरजेडी इसका विरोध क्यों कर रही है?”
पटना की ‘लूट’ का मुद्दा भी उठा
अमित शाह ने यह भी कहा कि लालू ने अपने भाषण में पटना में वक्फ बोर्ड द्वारा प्राइम लैंड बेचने का भी आरोप लगाया था। लालू ने तब कहा था कि “पटना में जितनी डाक बंगला रोड की प्रॉपर्टी थी, उन्हें बेच दिया गया और वहां अपार्टमेंट बना दिए गए।”
आरजेडी ने किया तीखा विरोध
वहीं, इस बिल का आरजेडी ने सदन में जमकर विरोध किया। पार्टी सांसद सुधाकर सिंह ने कहा कि यह बिल संविधान के मूल्यों के खिलाफ है और बीजेपी इसे अपने फायदे के लिए ला रही है।
सोशल मीडिया पर वायरल हुआ वीडियो
जैसे ही लोकसभा में अमित शाह ने लालू का पुराना भाषण सुनाया, इसका वीडियो सोशल मीडिया पर आग की तरह फैल गया। कई बीजेपी नेताओं और समर्थकों ने इसे शेयर करते हुए आरजेडी के ‘यू-टर्न’ पर निशाना साधा।
क्या है वक्फ संशोधन बिल?
मोदी सरकार द्वारा पेश किया गया वक्फ संशोधन विधेयक वक्फ बोर्ड की जमीनों से जुड़ी गड़बड़ियों को रोकने के लिए लाया गया है। विपक्षी दलों का आरोप है कि सरकार इस बिल के जरिए मुस्लिम संस्थानों पर नियंत्रण पाना चाहती है। लेकिन बीजेपी का कहना है कि यह भूमि घोटालों को रोकने के लिए जरूरी है।