ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन (AIMIM) के प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी बिहार दौरे पर हैं। चुनावी साल में वह भी बिहार में अपनी राजनीतिक बिसात बिछाने आये हैं। कल रविवार को ओवैसी ने पूर्वी चंपारण जिले के मुस्लिम बाहुल्य क्षेत्र ढाका में एक सभा को संबोधित किया। इस दौरान उन्होंने भाजपा, जदयू व लालू यादव और पाकिस्तान सहित कई अहम मुद्दों पर जमकर घेराबंदी की. साथ ही आनेवाले विधानसभा चुनाव में सभी पार्टियों को सबक सिखाने का आह्वान किया।

अपने भाषण के दौरान सबसे पहले ओवैसी ने केंद्र सरकार द्वारा लाये गए वक्फ़ संशोधन कानून के खिलाफ जमकर अपनी भड़ास निकाली और कहा कि भाजपा एक ऐसा कानून लायी है जिसके कारण हमारे मस्जिदों पर हमला हो सकता है, हमारे ईदगाहों पर हमला हो सकता है। ये आरएसएस की एक साजिश है कि हमारे इमामबाड़ों को खत्म कर दिया जाये। आप इस कानून के खिलाफ खड़े हो जाइए क्योकि ये कानून संविधान के खिलाफ है। नीतीश, चिराग पासवान व मांझी से पूछना चाहते हैं कि जब मंदिरों में सिर्फ हिन्दू मेंबर बनेंगे तो मुस्लिमों के संगठन में गैर मुस्लिम क्यों शामिल हों। तुम लोग वक्फ़ के जमीन को हड़पने का लिए ये साजिश रचे हो।
संजय चौहान ने थामा RJD का हाथ, JDU को लगा गहरा धक्का
वहीं उन्होंने लालू यादव और नीतीश कुमार पर निशाना साधते हुए कहा कि तुमने मेरे चार विधायक को तोड़ा है मैं इस बार चुनाव में चौबीस विधायक बनाऊंगा। दोनों तरफ शैतान हैं। बिहार की जमीन पर हमारी पार्टी आबाद रहेगी। इस काले कानून को संसद से पास कराने वाले सहयोगी दल को आनेवाले चुनाव में सबक सिखाना है। कहा, मैं पूछना चाहता हूं कि 15 वर्ष के लालू यादव तथा 20 वर्ष के नीतीश कुमार के शासन काल में ऐ… गरीबों तुम्हें क्या हासिल हुआ. तुम्हारे वोट से उनके महल आबाद हुए।
पहलगाम हमले पर एआईएमआईएम प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी ने कहा, “राजनीति करने की कोई जरूरत नहीं है। हिमांशी (मृत भारतीय नौसेना के लेफ्टिनेंट विनय नरवाल की पत्नी) के पति की गोली मारकर हत्या कर दी गई। वे अपनी शादी के 6 दिन बाद वहां गए थे। आतंकवादियों ने उन्हें मार डाला। हिमांशी उन लोगों को संदेश देती हैं, जो हमारे देश में रहते हैं और हिंदू-मुस्लिम का जहर फैलाते हैं। वो कहती हैं कि उन्होंने अपने पति को खो दिया है लेकिन वो मुसलमानों और कश्मीरियों के खिलाफ नफरत नहीं चाहती हैं।”
पप्पू यादव ने भी बुला ली बड़ी बैठक.. जाप नेताओं का कांग्रेस में किया विलय, 100 सीट की मांग कर दी
उन्होंने कहा, “हमें उम्मीद है कि भारत सरकार हमारी बेटी के शब्दों को याद रखेगी, जिसने अपने पति को खो दिया है। याद रखें कि इस समय हमें नफरत नहीं बल्कि अमन और मोहब्बत को बढ़ावा देना है ताकि हम देश को मजबूत रख सकें। जो लोग नफरत और जहर फैला रहे हैं, उन्हें याद रखना चाहिए कि वे पाकिस्तान के चेहरों पर मुस्कुराहट ला रहे हैं। हम चाहते हैं कि इन जालिम लोगों के चेहरों से मुस्कुराहट खत्म हो जाए।”