पटना। बिहार विधानसभा चुनाव के अंतिम चरण से पहले आरजेडी प्रमुख लालू प्रसाद यादव ने दानापुर में रोड शो (Lalu Yadav Danapur Roadshow) कर चुनावी माहौल को गर्मा दिया। लंबे समय से बीमार चल रहे लालू यादव ने इस बार खुद मैदान में उतरकर पार्टी उम्मीदवार रीतलाल यादव के पक्ष में माहौल बनाने की कोशिश की। रविवार को पटना के सगुना मोड़ से खगौल तक निकले इस रोड शो में हजारों की भीड़ उमड़ी, जिसने ‘लालू यादव जिंदाबाद’ और ‘तेजस्वी यादव जिंदाबाद’ के नारों से पूरा इलाका गूंजा दिया।
दानापुर और दिघा विधानसभा क्षेत्र को कवर करने वाले इस रोड शो के दौरान लालू यादव अपने वाहन में बैठे रहे और रास्ते भर हाथ हिलाकर लोगों का अभिवादन करते नजर आए। उनके साथ पाटलिपुत्र की सांसद और बेटी मीसा भारती भी मौजूद थीं, जिन्होंने कार्यकर्ताओं से रीतलाल यादव को विजयी बनाने की अपील की। इस रोड शो ने यह साफ कर दिया कि लालू यादव भले ही शारीरिक रूप से कमजोर हों, लेकिन राजनीतिक रूप से अब भी उनकी पकड़ और जनाधार में कोई कमी नहीं आई है।
लालू यादव का यह रोड शो कई मायनों में खास रहा, क्योंकि यह इस विधानसभा चुनाव में उनका पहला सार्वजनिक प्रचार कार्यक्रम था। उनकी मौजूदगी ने आरजेडी कार्यकर्ताओं में जोश भर दिया। कार्यकर्ता और समर्थक पूरे उत्साह के साथ उनके काफिले के साथ चलते रहे। राजनीतिक विश्लेषकों का मानना है कि इस रोड शो ने न सिर्फ दानापुर में रीतलाल यादव की स्थिति को मजबूत किया है, बल्कि महागठबंधन के लिए भी यह एक मनोबल बढ़ाने वाला पल रहा।
पत्रकारों से बातचीत में लालू यादव ने कहा कि महागठबंधन की लहर पूरे बिहार में चल रही है। उन्होंने विश्वास जताया कि जनता अब बदलाव चाहती है और 14 नवंबर को बिहार की सत्ता परिवर्तन तय है। उन्होंने कहा, “तेजस्वी यादव मुख्यमंत्री बनेंगे, जनता ने मन बना लिया है कि अबकी बार आरजेडी की सरकार।”






















