पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने प्रयागराज में चल रहे महाकुंभ को लेकर यूपी सरकार पर जमकर निशाना साधा है। विधानसभा में बजट सत्र के दौरान दिए गए अपने बयान में ममता ने कहा कि यह महाकुंभ अब “मृत्युकुंभ” में बदल गया है। उन्होंने आरोप लगाया कि कुंभ के लिए कोई ठोस योजना नहीं बनाई गई है, जिसके कारण भगदड़ की स्थिति बन रही है और कई लोगों की जान चली गई है।
“गरीबों के लिए कोई व्यवस्था नहीं, अमीरों के लिए लाखों के टेंट”
ममता बनर्जी ने कहा कि “महाकुंभ में अमीरों और वीआईपी लोगों के लिए 1 लाख रुपए तक के टेंट मौजूद हैं, लेकिन गरीबों के लिए कोई व्यवस्था नहीं है। यह कैसा न्याय है?” उन्होंने यूपी सरकार से सवाल किया कि “आपने क्या योजना बनाई है? मेले में भगदड़ की स्थिति आम है, लेकिन व्यवस्था करना सरकार की जिम्मेदारी है।” ममता ने यह भी कहा कि भगदड़ में कई लोग मारे गए हैं, लेकिन उनके बारे में कोई जानकारी नहीं दी जा रही है। उन्होंने कहा कि “कई लोग अभी तक लापता हैं। उनके परिवारों को क्या जवाब दिया जाएगा?”
यह भी पढ़ें : पटना में दिनदहाड़े फायरिंग… तेजस्वी यादव ने कहा- मुख्यमंत्री को इनसब से कोई मतलब नहीं
ममता बनर्जी का महाकुंभ को लेकर आक्रोश
ममता बनर्जी ने कहा कि वह महाकुंभ और पवित्र गंगा मां का सम्मान करती हैं, लेकिन यूपी सरकार की लापरवाही ने इस पवित्र आयोजन को एक त्रासदी में बदल दिया है। उन्होंने कहा कि “यह सिर्फ एक आयोजन नहीं है, यह करोड़ों लोगों की आस्था का प्रतीक है। लेकिन यूपी सरकार ने इसे एक अराजकता में बदल दिया है।”
लालू यादव ने भी दिया था विवादित बयान
ममता बनर्जी से पहले राष्ट्रीय जनता दल (RJD) के नेता लालू प्रसाद यादव ने भी महाकुंभ को लेकर विवादित बयान दिया था। उन्होंने कुंभ को “फालतू” करार दिया था, जिसके बाद उनकी काफी आलोचना हुई थी। हालांकि, ममता ने कुंभ की पवित्रता को स्वीकार किया है, लेकिन उनका गुस्सा यूपी सरकार की व्यवस्थाओं को लेकर है।