बिहार विधानसभा चुनाव के गर्म माहौल में मंगलवार को फुलवारी शरीफ सीट (Lalu Yadav Road Show) पर सियासी पारा और चढ़ गया, जब आरजेडी प्रमुख लालू प्रसाद यादव ने सीपीआई-एमएल उम्मीदवार गोपाल रविदास के समर्थन में विशाल रोड शो किया। हजारों की भीड़ में लालू यादव का रोड शो चुनावी चर्चा का केंद्र बन गया।
फुलवारी शरीफ विधानसभा सीट पर इस बार सीधा मुकाबला महागठबंधन के समर्थित सीपीआई-एमएल उम्मीदवार गोपाल रविदास और एनडीए के घटक दल जेडीयू के उम्मीदवार श्याम रजक के बीच है। दिलचस्प बात यह है कि श्याम रजक कभी लालू यादव के बेहद करीबी रहे हैं और लंबे समय तक आरजेडी में सक्रिय भूमिका निभाई थी, लेकिन बाद में उन्होंने जेडीयू का दामन थाम लिया।
महागठबंधन को जिताने बिहार में यूपी से आ गए इतने नेता.. इमरान, इकरा और अखिलेश ने की कई रैलियां
जनसभा में लालू यादव ने अपने पुराने साथी श्याम रजक पर तीखा प्रहार करते हुए कहा, “जो लोग बार-बार दल बदलते हैं, वे जनता के हितैषी नहीं हो सकते। ऐसे नेता सिर्फ सत्ता की लालच में जनता को भूल जाते हैं।” लालू के इस बयान ने राजनीतिक गलियारों में हलचल मचा दी है और फुलवारी की चुनावी लड़ाई में नई धार जोड़ दी है।
रोड शो के दौरान माहौल पूरी तरह से लालूमय रहा। जगह-जगह पार्टी समर्थक ‘लालू जिंदाबाद’, ‘गोपाल रविदास जीतेगा’ जैसे नारे लगा रहे थे। भीड़ में युवाओं की भागीदारी खास तौर पर दिखी। राजनीतिक विश्लेषकों का कहना है कि लालू यादव की सक्रियता और सीधा प्रचार आरजेडी कार्यकर्ताओं में नई ऊर्जा का संचार कर रहा है।






















