पटना : लैंड फॉर जॉब मामले में आज प्रवर्तन निदेशालय (ED) लालू प्रसाद यादव से पूछताछ करेगी। सुबह 11:00 बजे के आसपास लालू प्रसाद यादव ईडी ऑफिस पहुंचें। मगर उनके ईडी ऑफिस पहुंचने से पहले लालू प्रसाद यादव को चाहने वाले राजद के कार्यकर्ता ईडी ऑफिस के बाहर पहुंचकर लालू प्रसाद यादव, राबड़ी देवी, तेजस्वी और तेज प्रताप यादव के समर्थन में जमकर नारेबाजी कर रहे हैं। समर्थक सरकार के खिलाफ नारेबाजी कर रहे थे। लालू यादव के साथ उनकी बड़ी बेटी मीसा भारती भी ईडी ऑफिस पहुंची हैं।

उसके पहले कल यानी मंगलवार को बिहार की पूर्व मुख्यमंत्री और लालू प्रसाद यादव की पत्नी राबड़ी देवी और लालू प्रसाद यादव के बड़े बेटे तेज प्रताप यादव से ईडी ने लैंड फॉर जॉब मामले में करीब 4 घंटे पूछताछ की थी। आपको बता दें कि 2004 से 2009 के बीच जब लालू प्रसाद यादव रेल मंत्री थे तब उन्होंने ग्रुप डी में भर्ती के लिए नौकरी के बदले जमीन अपने और अपने रिश्तेदारों के नाम लिखवाई थी इसी पूरे मामले में लगातार ईडी कार्रवाई कर रही है। और आज लालू प्रसाद यादव से किसी मामले में पूछताछ होगी।