राजद सुप्रीमों लालू प्रसाद यादव इन दिनों सिंगापुर गए हुए थे। जहां उनका किडनी से जुड़ा इलाज चल रहा था। लेकिन अब जैसा की लालू प्रसाद यादव को 25 अक्टूबर तक भारत लौटने का समय दिया गया था। ठीक आज 25 अक्टूबर को लालू दिल्ली पहुंच चुके है।
देशभर में Whatsapp की सेवाएं ठप, जानिए वजह
13 दिनों में सिंगापुर से लौटे लालू
लालू प्रसाद काफी लंबे समय से बीमार चल रहे है। तत्काल उनका दिल्ली के AIIMS अस्पताल में इलाज चल रहा था। लेकिन डॉक्टरों के कहने पर उन्हें इलाज के लिए सिंगापुर जाना पड़ा। जिसके लिए लालू ने कोर्ट से 13 दिनों का समय मांगा था। राजद सुप्रीमों 11 अक्टूबर को दिल्ली गए थे। और वह 25 अक्टूबर को लौट आए है। लेकिन ऐसा बताया जा रहा है कि लालू इलाज के लिए दोबारा 11 नवंबर को सिंगापुर जाएगे। जिसके लिए उन्हें कोर्ट से दोबारा अनुमति लेनी होगी।
Solar Eclipse 2022: सूर्यग्रहण का सूतक काल शुरू, इन शहरों में दिखेगा इसका असर
लालू की बेटी रोहिणी का ट्वीट
ऐसा बताया जा रहा है कि लालू यादव को किडनी की बीमारी है। और उनका किडनी केवल 75% ही काम कर रहा है। हालांकि डॉक्टरों ने विस्तार से इसकी सूचना नहीं दी है। लेकिन लालू यादव की बड़ी बेटी ट्विटर के जरिए कुछ फोटोज शेयर की है। जिसमे देखा गया कि लालू उनकी बेटी और बेटी के परिवार के साथ तस्वीर में मौजूद है। हालांकि एक तस्वीर में यह भी दिख रहा है कि लालू एअरपोर्ट पर नजर आ रहे है। जिसमे लालू के साथ उनकी बेटी मीसा भारती भी मौजूद है।