राजनीति में नेताओं के प्रति समर्थकों की दीवानगी कोई नई बात नहीं है, लेकिन जब बात राष्ट्रीय जनता दल (राजद) सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव की हो, तो यह दीवानगी एक अलग ही स्तर पर देखने को मिलती है। कुछ ऐसा ही नज़ारा बिहार के कटिहार जिले में देखने को मिला, जहां एक शादी समारोह में लालू यादव के प्रति प्रेम का अनोखा उदाहरण सामने आया है।
कटिहार के राजद युवा नेता वासूलाल जब अपनी शादी में दूल्हे के रूप में मंडप में बैठे थे, तभी डीजे पर जैसे ही “लालू यादव जिंदाबाद” वाला गाना बजा, तो वे खुद को रोक नहीं पाए और शादी की सारी गंभीरता छोड़ मंच पर जमकर थिरकने लगे। दुल्हे के साथ उनके परिवार वाले भी नाच रहे थे। दूल्हा वासूलाल का यह डांस वीडियो अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।
डांस का यह वीडियो लालू प्रसाद की बेटी रोहिणी आचार्य ने भी अपने एक्स से शेयर किया है। साथ में लिखा है कि लालू जी लोगों के दिलों में, भावनाओं-विचारों में बसते हैं। लालू जी के लिए दीवानगी की हद तक लोगों में प्यार-मान व सम्मान की वजह से ही लालू जी के सामने दूसरे बौने दिखते हैं।