राष्ट्रीय जनता दल (RJD) के राष्ट्रीय अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव ने एक बार फिर सोशल मीडिया पर हंगामा खड़ा कर दिया है। रविवार को उनके दो विवादास्पद ट्वीट्स ने बिहार की राजनीति में नया विवाद पैदा कर दिया, जिसमें उन्होंने बिना नाम लिए मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर निशाना साधा।
अपने पहले ट्वीट में लालू यादव ने लोकतंत्र पर चिंता जताते हुए लिखा है कि “जहाँ सत्ता पर नियंत्रण नहीं होता और न्याय कुछ चुनिंदा लोगों के लिए आरक्षित रहता है, वहाँ लोकतंत्र फल-फूल नहीं सकता। जहाँ समानता और न्याय नहीं होता, वहाँ शांति नहीं रह सकती।”
दूसरे ट्वीट में RJD सुप्रीमो ने और तीखा हमला बोलते हुए लिखा है कि “वर्तमान और भविष्य भूल, इतिहास में जीने वाले प्राणी… अपना कुछ किया नहीं, दूसरों का किया कहा नहीं।”