पटना: राजधानी के बिहटा थाना क्षेत्र के डुमरी गांव में मंगलवार रात जमीनी विवाद इस कदर बढ़ गया कि देखते ही देखते गोलियों की गूंज से पूरा इलाका थर्रा उठा। दो गुटों के बीच हिंसक झड़प में बदमाशों ने ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी, जिससे दो महिलाओं समेत चार लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। घटना के बाद से गांव में दहशत का माहौल है और पुलिस मामले की तफ्तीश में जुट गई है।
गोलियों की गूंज और खून से सना आंगन
घटना के बाद इलाके में चीख-पुकार मच गई। गोलीबारी में स्व. राम रत्न राम की पत्नी आशा देवी, उनकी बहू अनिता देवी (35 वर्ष), बेटे चंदन कुमार और दूसरे पक्ष के संजीव उर्फ टॉनी (50 वर्ष) गंभीर रूप से घायल हो गए। स्थानीय लोगों ने आनन-फानन में सभी घायलों को बिहटा के सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया, लेकिन उनकी गंभीर स्थिति को देखते हुए डॉक्टरों ने तुरंत पटना पीएमसीएच रेफर कर दिया।
खूनी संघर्ष की वजह, हमलावरों की पहचान
घायल चंदन कुमार ने बताया कि यह जमीनी विवाद काफी समय से चल रहा था और कई बार झगड़े भी हो चुके थे। बीती रात तनाव अपने चरम पर पहुंच गया, जब जमालपुर के बिल्ली गोप, गोलू कुमार, राहुल कुमार समेत करीब 20 बदमाशों ने अचानक धावा बोल दिया और अंधाधुंध फायरिंग शुरू कर दी। गोलियों की आवाज सुनकर पूरा गांव सहम गया और लोग अपने घरों में दुबक गए।
पुलिस जांच में अहम सुराग, गिरफ्तारी के लिए छापेमारी जारी
घटना की सूचना मिलते ही बिहटा थाना पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू की। पुलिस को घटनास्थल से एक बुलेट और एक मोबाइल फोन बरामद हुआ है, जिससे हमलावरों की पहचान की जा रही है। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि जल्द ही सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।