आज सुबह से सीबीआई ने लालू यादव के करीबियों को अपने रडार पर लिया हुआ है। लैंड फॉर जॉब घोटाला मामले में कई जगहों पर सीबीआई ने छापामारी की है। राजद के राज्यसभा सांसद प्रेम चंद्र गुप्ता के आवास पर भी सीबीआई की छापेमारी चल रही है। मिली जानकारी के अनुसार प्रेम चंद्र गुप्ता के दिल्ली, नोएडा और गुरुग्राम स्थित आवास पर सीबीआई ने छापा मारा है। इसके अलावे बिहार में राजद विधायक किरण देवी के आवास पर भी सीबीआई की छापेमारी चल रही है।
त्रिंबकेश्वर मंदिर में चादर चढ़ाने घुसे मुस्लिम युवक, देवेंद्र फडणवीस ने दिया SIT जांच का आदेश
इस मामले में हो रही छापेमारी
दरअसल लालू यादव के करीबियों पर लैंड फॉर जॉब घोटाला मामले को लेकर छापेमारी हो रही है। दरअसल लालू यादव पर 2004 से 2009 तक रेल मंत्री रहते हुए जमीन के बदले रेलवे में नौकरी देने का आरोप है। इस मामले में लालू यादव, राबड़ी देवी और मिसा भारती समेत कुल 16 लोग चार्जशीटेड हैं। इस मामले में तेजस्वी यादव के दिल्ली स्थित आवास पर भी सीबीआई छापेमारी कर चुकी है।