बिहार में क्राइम अब आम सी बात हो गई है। कोई किसी को भी धमकी दे देता है। छिनतई, चोरी, मारपीट और ह’त्या बिहार की राधजानी पटना के लिए भी अब कॉमन सी बात हो गई है। आए दिन ह’त्या, मर्डर की धमकी, चोरी छिनतई की खबरें सुनने को मिलती है। ताजा मामला पटना सिटी से सामने आया है। जहां स्थित गुरुद्वारा के लंगर इंचार्ज को जान से मारने की धमकी मिली है।
तख्त श्री हर मंदिर गुरुद्वारा साहब के लंगर इंचार्ज सरदार राजेंद्र सिंह बंटी को ह’त्या की धमकी मिली है। संस्था के ही मनवीर सिंह पर आरोप है। 7 दिन के अंदर ह’त्या करने की धमकी दी गई है। लंगर इंचार्ज राजेंद्र सिंह बंटी ने इसकी सूचना प्रबंधन कमेटी को दी है। प्रबंधन कमेटी के सहयोग से पटना सिटी के चौक थाने में हत्या करने की धमकी का मामला दर्ज कराया गया है।
चौक थाने की पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई है। प्रबंधन कमेटी के लोगों ने इस मामले में फिलहाल कुछ भी बताने से साफ तौर पर इनकार कर दिया है। वहीं, दूसरी तरफ चौक थाना प्रभारी शशि कुमार राणा ने बताया कि तख्त श्री हरिमंदिर पहुंचकर सीसीटीवी की जांच की जा रही है।
पुलिस के अनुसार शुक्रवार की दोपहर सरदार राजेंद्र सिंह बंटी लंगर के काम में जुड़े थे। इस बीच संस्था के मनवीर सिंह कमर में पिस्टल और गोली दिखाकर उन्हें एक सप्ताह के अंदर हत्या कर देने की धमकी दी। इसके बाद पुलिस के कई पदाधिकारी भी तख्त श्री हर मंदिर साहब पहुंचे हैं। वहां उन्होंने प्रबंधन कमेटी के लोगों से बातचीत की है। आरोपी की गिरफ्तारी के लिए पुलिस ने अभियान तेज कर दिया है।