[Team Insider]: भारत के पूर्व कप्तान और महान बल्लेबाज सुनील गावस्कर (Sunil Gavaskar) ने कहा है कि चेतेश्वर पुजारा (Cheteshwar Pujara) और अजिंक्य रहाणे (Ajinkya Rahane) की भारत की संघर्षरत अनुभवी जोड़ी के पास “अपने टेस्ट करियर (Test Career) को बचाने के लिए मात्र” एक और पारी हो सकती है। भारत और दक्षिण अफ्रीका (IND V SA 2nd Test) के बीच जोहान्सबर्ग में खेले जा रहे दूसरे टेस्ट मैच के पहले सत्र के खेल के दौरान डुआने ओलिवियर की गेंद पर पुजारा और रहाणे के रूप में दो लगातार गेंदों पर आउट होने के बाद गावस्कर ने ये बात कही।
पुजारा 33 गेंदों में सिर्फ 3 रन पर हो गए आउट
जब दक्षिण अफ्रीका के गेंदबाज ओलिवियर ने ऑफ स्टंप के बाहर एक शॉर्ट-ऑफ-लेंथ गेंद फेंकी तो पुजारा के बल्ले का कंधा जा लगा और गेंद हवा में उछल गई। उस गेंद को टेम्बा बावुमा ने प्वाइंट पर आसानी से कैच लपका। यह एक कम आत्मविश्वास वाले बल्लेबाज के सुस्त प्रयास की तरह लग रहा था। उसके बाद अगली ही गेंद पर ऑफ स्टंप के बाहर रहाणे का संभावित कैच स्लीप में कीगन पीटरसन ने तीसरी स्लिप में पकड़ा। वह गोल्डन डक के लिए आउट हुए।
दोनों के पास सिर्फ एक और पारी है करियर बचाने को -गवास्कर
गावस्कर ने संकेत कहा कि बार-बार असफल होने के बाद प्लेइंग इलेवन में उनकी जगह को लेकर सवाल उठे हैं। इस मैच की दूसरी पारी यह दिखाने का आखिरी मौका हो सकता है कि वे श्रेयस अय्यर जैसे इन-फॉर्म खिलाड़ियों से आगे खेलने के लायक हैं। गावस्कर ने कहा कि “इन दोनों के आउट होने के बाद कोई भी कह सकता है कि इनके पास शायद अगली पारी ही अपने टेस्ट करियर को बचाने के लिए बचा है।”
पुजारा ने 2019 के बाद से कोई टेस्ट शतक नहीं बनाया
“टीम में उनकी जगह के बारे में सवाल पूछे गए हैं और अब इन दो आउट होने के साथ उनके पास सिर्फ एक पारी बाकी है। अगर कोई और पारी है और भारत जिस तरह से आगे बढ़ रहा है तो ऐसा लगता है कि उनके लिए कुछ स्कोर करने के लिए एक और होगा और शायद टीम में अपनी जगह बनाए रखें।” बता दें कि पुजारा ने जनवरी 2019 के बाद से टेस्ट शतक नहीं बनाया है, जबकि रहाणे की फॉर्म पिछले एक-एक साल में खराब रही है।