[Team Insider] ऑपरेशन डबल बुल के दौरान बुलबुल जंगल से भाग निकले नक्सलियों का तलाश जारी है।इसको लेकर लातेहार पुलिस ने पोस्टर जारी किया है। लातेहार लोहरदगा सीमांत पर स्थिति बुलबुल जंगल में सुरक्षाबलों और नक्सलियों के बीच भीषण मुठभेड़ हुई थी। इस दौरान माओवादी के सब-जोनल कमांडर रविन्द्र गंझू के दस्ता के कई सदस्यों को सुरक्षाबल धर दबोचने में सफल रहे है। लेकिन कुछ नक्सली फ्रारहो गए है। जिनकी तलाश में लगातार अभियान जारी है।
हथियार के साथ डायरी भी बरामद
12 दिनों तक चले ऑपरेशन डबल बुल के दौरान नक्सलियों की गिरफ्तारी तो हुई ही साथ ही भारी मात्रा में जिन्दा कारतूस, विष्फोटक, दैनिक उपयोग की सामग्री और हथियार बरामद किया गया। वहीं पुलिस के हाथ एक डायरी भी लगी है। जिसमें लेवी वसूली की राशि का जिक्र किया गया है। उसके तहत विकास योजनाओं से 10 से 15 प्रतिशत लेवी वसूलने की बात लिखी गई है।
सूचना देने वाले का नाम रखा जाएगा गुप्त
इन सब के बीच जंगल का लाभ उठाकर और भेष बदलकर कई नक्सली भाग निकलने में सफल रहे हैं। जिनमें 5 लाख इनामी दुर्दांत नक्सली प्रदीप चेरो और सुदर्शन भुईंया उर्फ भारती का नाम शामिल है।इन कुख्यात नक्सलियों की गिरफ्तारी को लेकर लातेहार पुलिस ने नक्सलियों के पोस्टर जारी किया है। साथ ही आमजनों से सूचना देने की अपील की है। पोस्टर में लिखा गया है कि दुर्दांत नक्सली पेशरार जंगल से सिविल ड्रेस में निकले हैं। इन नक्सलियों की सूचना देने वाले को पुरस्कृत किया जाएगा और जो इन पर इनाम की राशि है। सूचना देने वालों को दी जाएगी। साथ ही उसकी पहचान गुप्त रखी जाएगी।