पटना की एक 24 वर्षीय कानून की छात्रा ने बहादुरी दिखाते हुए अपने साथ हुए शोषण के खिलाफ आवाज उठाई है। छात्रा ने पटना हाईकोर्ट के एक वरिष्ठ वकील और उनके कार्यालय में कार्यरत टाइपिस्ट जितेंद्र कुमार के खिलाफ गंभीर आरोप लगाए हैं। इन आरोपों के अनुसार, टाइपिस्ट ने शादी का झांसा देकर दो साल तक उसका यौन शोषण किया और बाद में मुकर गया, जबकि सीनियर वकील पर लगातार छेड़खानी करने का आरोप है।
यह मामला उस समय सामने आया जब पीड़िता ने फरवरी 2025 में एसके पुरी थाना में लिखित शिकायत दर्ज कराई। शनिवार को पुलिस ने कार्रवाई करते हुए मुख्य आरोपी जितेंद्र कुमार को हाजीपुर से गिरफ्तार कर लिया है।
पीड़िता एक लॉ स्टूडेंट है, जो अपने करियर के लिए हाईकोर्ट के एक वरिष्ठ वकील के अधीन इंटर्नशिप कर रही थी। छात्रा ने पुलिस को बताया कि वकील ने अक्सर उसे कार्यालय में अकेले पाकर अनुचित हरकतें कीं। जब उसने यह बात टाइपिस्ट जितेंद्र कुमार से साझा की, तो वह सहानुभूति जताने लगा और उसका भरोसा जीत लिया।
इसके बाद, आरोपी ने शादी का वादा कर छात्रा को अपने झूठे प्रेमजाल में फंसा लिया और कई बार उसे अलग-अलग स्थानों पर ले जाकर दुष्कर्म किया। लेकिन जब छात्रा ने शादी की बात की, तो आरोपी मुकर गया और उसे धमकाने लगा।
एसके पुरी थाने की पुलिस इस पूरे मामले की तहकीकात कर रही है। पीड़िता का मेडिकल परीक्षण कराया जा चुका है और अन्य सबूत इकट्ठा किए जा रहे हैं। पुलिस ने बताया कि आरोपी जितेंद्र को कोर्ट में पेश किया जाएगा, जबकि सीनियर वकील की भूमिका की भी जांच की जा रही है। अभी तक उनकी गिरफ्तारी नहीं हुई है, लेकिन उनसे पूछताछ जल्द की जाएगी।