पूर्णिया से निर्दलीय सांसद पप्पू यादव को पाकिस्तान से वॉट्सऐप पर एक ऑडियो मैसेज भेजा गया है, जिसमें उनसे 5 करोड़ कैश की डिमांड की गई है। रकम नहीं देने पर जान से मारने की धमकी दी गई है। ऑडियो कॉल में धमकी देने वाला कह रहा है, ‘गोल्डी भाई ने कहा है कि इससे 5 करोड़ मांगों। देता है तो ठीक, नहीं तो इसे मार दो।’ धमकी देने वाले ने खुद को गैंगस्टर लॉरेंस विश्नोई गैंग का सदस्य बताया है।
शुक्रवार को पटना से वापस लौटते ही पप्पू यादव ने ‘अर्जुन भवन’ में पूर्णिया एयरपोर्ट के मुद्दे को लेकर प्रेस कॉन्फ्रेंस बुलाई थी। वे अपनी बात रख रहे थे, तभी उनके वॉट्सऐप पर पाकिस्तान के एक नंबर से ऑडियो मैसेज आया। जब पप्पू यादव ने ऑडियो प्ले किया तो, उसमें एक शख्स धमकी देता नजर आया। धमकी देने वाले ने ऑडियो में कहा, ‘बता दो कि 5 करोड़ रुपए देने हैं या नहीं। क्या करना है जल्दी बताओ। तू रुपए देता है तो फिर मैं अपने बंदे वहां से हटवा देता हूं, तेरे आसपास से। आगे से तुझे फिर कोई परेशान नहीं करेगा। अगर नहीं देगा तो फिर कोई दिक्कत नहीं है। तुझे पता है कि हम तुम्हारे साथ क्या करेंगे और तुम्हारी सरकार हमारा कुछ भी नहीं बिगाड़ सकती।’
इससे पहले भी निर्दलीय सांसद को पाकिस्तान से कई बार धमकी आ चुका है। कई बार उर्दू में लिखा गया धमकी भरा मैसेज आया था, जिसमें उन्हें जान से मारने की धमकी दी गई थी। सांसद के घर ‘अर्जुन भवन’ का फोटो भेजकर धमकी देने वाले ने लिखा था कि सेक्युरिटी के इंतजाम अच्छे हैं। बड़ी चेकिंग मशीन लगा रखी है।