पटना में NEET की तैयारी कर रही छात्रा की रहस्यमयी मौत के मामले में जांच अब निर्णायक मोड़ पर पहुंच गई है. विशेष जांच टीम (SIT) ने CCTV फुटेज और कॉल डिटेल रिकॉर्ड (CDR) के आधार पर 5 संदिग्धों को हिरासत में ले लिया है, जिनसे गहन पूछताछ की जा रही है.
पटना NEET छात्रा मौत मामला पहुंचा हाईकोर्ट.. जनहित याचिका दायर, स्टूडेंट्स ने निकाला न्याय मार्च
NEET Student Death के मामले में जांच कर रही पुलिस ने इस मामले को POCSO एक्ट के तहत दर्ज चुकी है. इससे जांच की गंभीरता और बढ़ गई है. पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट में छात्रा की उम्र 17 से 18 साल ही बताई जा रही है. ऐसे में यह मामला और गंभीर हो गया है. जानकारी के मुताबिक, छात्रा के कपड़ों पर जो मानव स्पर्म मिले हैं, वह इस मामले को सुलझाने में महत्वपूर्ण साबित होने वाले हैं. फॉरेंसिक जांच के दौरान साक्ष्यों का मिलान अब इन्हीं संदिग्धों से कराया जाएगा. इस प्रक्रिया के पूरी होते ही मामले की तस्वीर साफ हो सकती है.
फिलहाल पूरे मामले पर पुलिस और प्रशासन की पैनी नजर बनी हुई है. NEET जैसी राष्ट्रीय स्तर की परीक्षा की तैयारी कर रही छात्रा की मौत ने न सिर्फ परिजनों, बल्कि पूरे राज्य को झकझोर कर रख दिया है. अब सभी की निगाहें SIT की अगली कार्रवाई और फॉरेंसिक रिपोर्ट पर टिकी हैं.






















