Bihar Politics: बिहार विधानसभा चुनाव से पहले चिराग पासवान की पार्टी लोजपा रामविलास को बड़ा झटका लगा है। राष्ट्रीय लोक जनता पार्टी (रालोजपा) के राज्य कार्यालय में आज एक भव्य मिलन समारोह का आयोजन किया गया, जिसमें लोजपा (रामविलास) के खगड़िया जिला के पूर्व जिलाध्यक्ष शिवराज यादव और पार्टी के प्रदेश महासचिव पद से इस्तीफा देकर आए रतन पासवान ने अपनी पूरी टीम के साथ रालोजपा की सदस्यता ग्रहण की।

इस अवसर पर रालोजपा प्रमुख और केंद्रीय मंत्री पशुपति कुमार पारस ने सभी नए सदस्यों का स्वागत करते हुए कहा कि पार्टी पूरी मजबूती से आगामी विधानसभा चुनाव की तैयारी में जुटी हुई है। उन्होंने विश्वास जताया कि शिवराज यादव और रतन पासवान जैसे जमीनी नेताओं के नेतृत्व में पार्टी को व्यापक जनसमर्थन मिलेगा और इससे चुनाव में बेहतर प्रदर्शन की उम्मीद है।
Bihar Politics: अल्पसंख्यक वोटरों को ऐसे बूथ तक लाएगी RJD.. अली अशरफ फातमी ने बताया प्लान !
पारस ने यह भी आरोप लगाया कि लोजपा (रामविलास) में कार्यकर्ताओं की उपेक्षा की जा रही है, जिस कारण से कई नेता पार्टी छोड़कर रालोजपा का दामन थाम रहे हैं। उन्होंने कहा कि रालोजपा में कार्यकर्ताओं को सम्मान और अवसर दोनों मिलेंगे। समारोह में पार्टी के अन्य वरिष्ठ नेता और कार्यकर्ता भी उपस्थित रहे। यह घटनाक्रम बिहार की सियासत में विधानसभा चुनाव से पहले रालोजपा की बढ़ती सक्रियता और संगठन विस्तार को दर्शाता है।