4 फरवरी को पूरी दुनिया विश्व कैंसर दिवस (World Cancer Day) के रूप में मानती हैं। कैंसर के बारे में जागरूकता बढ़ाने और इसकी रोकथाम और उपचार को प्रोत्साहित करने के लिए यह दिवस मनाया जाता है। वहीं इसका प्राथमिक लक्ष्य कैंसर से होने वाली अनेक बीमारीयों और मृत्यु को काफी कम करना है। कैंसर आमतौर पर असहायता, हताशा और मृत्यु के भय की भावना से जुड़ा होता है। इसका एक महत्वपूर्ण कारण लोगों की गलत धारणा है।
लोगों के बीच गलत धारना
दरअसल अब भी लोग ऐसा सोचते है कि कैंसर का कोई इलाज़ नहीं है। हालांकि यह कैंसर के अंतिम स्टेज तक पहुँच जाने के बाद संभव हो सकता है, मगर शुरुआती चरणों में इलाज किए जाने पर सफलता हाथ आती है। यहीं नहीं कुछ केसों में अंतिम चरणों वाले कैंसर का भी इलाज काफी सही से हो चुका है। वहीं ब्लड प्रेशर और मधुमेह जैसी बीमारियों का फिलहाल कोई सटीक इलाज नहीं हैं। लोग इसे केवल दवा और जीवन शैली में बदलाव से ही नियंत्रित में रख सकते हैं।
कैंसर की घटनाओं में तेजी
कैंसर की घटनाएं अब तेजी से बढ़ रही हैं। बता दें की यह बदलती जीवन शैली, खान-पान, शारीरिक गतिविधियों की कमी जैसे कारकों के कारण होती है। साथ ही तंबाकू का सेवन कई प्रकार के कैंसर के लिए सबसे महत्वपूर्ण कारण है।