गैजेट्स की दुनिया से चौंकाने वाली खबर है। एप्पल कंपनी को बड़ा झटका मिला है। कोलंबिया में Apple के iPhone12, iPhone13 और साथ में 5G के नए i-Pad को बैन कर दिया गया है। जिसका मतलब है कि अब कोलंबिया में इन iPhone प्रोडक्टस की सेल नहीं होगी। ऐसा इसलिए है क्योंकि कोलंबिया कोर्ट ने Apple 5G कनेक्टिविटी वाले अपने किसी भी डिवाइस के सेल पर रोक लगाने का फैसला सुनाया है। कोर्ट का यह फैसा Ericsson के हक में लिया गया है। बता दें कि यह एप्पल के खिलाफ एक प्राथमिक आदेश (Preliminary Injunction) है।
दोनों कंपनियों के बीच में Ericsson को मिली जीत
दरअसल, इस साल की शुरुआत में एप्पल और एरिक्सन के बीच कानूनी लड़ाई शुरू हुई थी। जिसके बाद Ericsson की यह पहली जीत हुई है। मामला 5G SEP के लाइसेंस से संबंधित है, जिसमें एप्पल स्वीकार करता है कि पेटेंट असली है, लकिन उनका मनना है कि एरिक्सन SEP के लिए अधिक चार्ज ले रहा है। जिसको लेकर एप्पल को कहा गया है कि इन प्रोडक्ट्स की ऐड्वर्टाइजिंग को तुरंत बंद कर दें और उनकी सेल पर भी रोक लगा दें। विदेश के तमाम ऑनलाइनऔर ऑफलाइन स्टोर्स को भी इस बात की सूचना दें। साथ में लोकल कस्टम अधिकारियो को भी आदेश दिया गया है कि iPhone के इम्पोर्ट को ब्लॉक कर दिया जाए।