RANCHI : मौसम विज्ञान केंद्र के अनुसार पश्चिमी विछोभ के वजह से नमी वाले हवाओं के समागम के कारण आर्द्रता झारखंड में अभी भी आ रही है। 30 नवंबर और 1 दिसंबर को झारखंड के उत्तरी पश्चिमी भाग में बेहद ही हल्की बारिश की संभावना जताई जा रही है। 30 नवंबर को झारखंड के उत्तर पश्चिमी भाग से सटे हुए उत्तरी भाग के कुछ इलाकों में बहुत हल्के बारिश देखने को मिल सकती है। वहीं 1 दिसंबर को झारखंड के पूरे उत्तरी भाग में हलकी बारिश देखने को मिल सकती है।
अभी जो आद्रता आ रही है, वह अरब सागर से आ रहा है, और पश्चिमी विछोभ के असर से आ रहा है। बंगाल की खाड़ी में एक सिस्टम बनने के कारण दक्षिण पूर्व बंगाल की खाड़ी से सटे अंडमान सागर मे 29 नवंबर को well marked low pressure area के रूप में बना हुआ है। 30 नवंबर को उसके डिप्रेशन की बनने की संभावना है और 2 दिसंबर को उसके साइक्लोन बनने की संभावना जताई जा रही है। इस सिस्टम का मूवमेंट भारत के दक्षिणी भाग की तरफ बढ़ रहा है, विगत दिनों से बादल आने के कारण न्यूनतम तापमान में बढ़ोतरी देखने को मिल रही है। वहीं दो -तीन नवंबर से नमी वाले हवाएं बादल लेकर झारखंड में आने लगेगी।