पटना के कई इलाकों में आज बुधवार को बिजली की समस्या देखने को मिली, यह सिलसिला दिन के 12 बजे तक चलेगा। ऐसा बताया जा रहा है पटना में छठ पूजा में बिजली मेंटेनेस को लेकर कुछ समय के लिए बिजली काट दी गई।
- 11 KVA लाइन कॉपरेटिव फीडर सुबह 11 से दोपहर 12 बजे तक बंद रहेगी जिससे रामलखन पथ, संजय नगर, भोजपुर कॉलोनी में बिजली कटी रहेगी।
- वही सुबह 8.15 से 9.45 तक 11KVI RBI फीडर से नारियल घाट, तकिया पर, इमलीतल इलाके में बिजली कटी रही।
- टाउन फीडर 11 KVA आनंद बाजार पीएसएस सुबह दस से 11.30 बजे तक बंद रही। जिससे सदर बाजार, मछुआटोली की बिजली भी प्रभावित रही।
- 11 KVA पुनाईचक फीडर से बोर्ड कॉलोनी पीएसएस से नवीन पार्क, पुनाईचक की बिजली कटी में सुबह 7 से 8.30 बजे तक बिजली बंद रही। जिसके साथ दीघा व पाटलीपुत्र के इलाकों में बिजली कट होने का प्रभाव दिखा।