केंद्रीय मंत्रिमंडल में शामिल होने के बाद पहली बार पटना पहुंचे चिराग पासवान सहित लोजपा रामविलास के सभी सांसदों का कार्यकर्ताओं ने पटना एयरपोर्ट पर स्वागत किया। इस दौरान चिराग पासवान ने प्रधानमंत्री का आभार व्यक्त किया।
बिहार शिक्षक भर्ती: तीसरे चरण का परीक्षा का शेड्यूल जारी, 19 जुलाई से शुरू
चिराग पासवान ने कहा कि लोकसभा चुनाव में हमारी बड़ी जीत हुई है। पार्टी ने चुनाव में शत प्रतिशत स्ट्राइक रेट रखा है। इस जीत के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बड़ी जिम्मेदारी दी है। उन्होंने केंद्रीय मंत्री की जो जिम्मेवारी सौंपी है उसे पूरी ईमानदारी और निष्ठा के साथ निभाना है। उन्होने आगे कहा बिहार में अगले साल विधानसभा चुनाव होगा, ऐसे में पार्टी उसकी तैयारी में मजबूती के साथ जुटेगी, ताकि जो जीत लोकसभा में बिहार को मिली, वही जीत विधानसभा चुनाव में भी मिल सके।
भागलपुर-दानापुर इंटरसिटी एक्सप्रेस में बढ़े कोच, यात्रियों को मिलेगी राहत
वहीं नीट पेपर लीक पर चिराग पासवान ने कहा मामले की जांच चल रही है और लोगों की गिरफ्तारी भी हो रही हैं। जो लोग इसमें संलिप्त हैं उनके खिलाफ सख्त एक्शन होगा। पेपर लीक में शामिल लोगों को किसी हाल में बख्शा नहीं जाएगा।