बिहार में शराबबंदी है। लेकिन शराब के बारे में बिहार में एक कहावत चल निकली है कि बिहार में शराब भगवान की तरह है, जो मिलती तो हर जगह है लेकिन दिखती नहीं। वैसे इस बीच बोधगया के महाबोधि मंदिर में शराब की खाली बोतलें मिली हैं। तो दूसरी ओर बिहार में लोकतंत्र के मंदिर यानि Bihar विधानसभा में शराब पर खासा बवाल हो रहा है। शराबबंदी के बावजूद जहरीली शराब के मुद्दे को विपक्ष ने पूरे जोश में उठाया। विपक्ष का यह जोश सीएम नीतीश को नहीं भाया। तो उन्होंने जवाब में तू-तड़ाक कर माहौल ऐसा बना दिया कि बिहार विधानसभा का शीतकालीन सत्र पूरी तरह गरम हो गया।
शराबबंदी के सवाल पर भड़क गए नीतीश कुमार, बीजेपी नेताओं को बताया शराबी
मंदिर में मिली शराब की खाली बोतलें

वैसे तो बिहार में शराब की बोतल कहीं भी मिले, यह कानून की नजर में जुर्म ही है। लेकिन यह जुर्म इस बार बोधगया के महाबोधि मंदिर में हुआ है। महाबोधि मंदिर में 2013 को हुए ब्लास्ट के बाद यहां की सुरक्षा व्यवस्था में तो पूरी तरह बदलाव किए गए। लेकिन शराब की बोतलें तमाम सुरक्षा व्यवस्था को लांघकर मंदिर के अंदर तक पहुंच गई। हाईटेक सुरक्षा व्यवस्था के बाद भी महाबोधि मंदिर परिसर में दक्षिणी छोर पर मुचलिन्द सरोवर की ओर शराब की पांच खाली बोतलें मिली हैं। अब इसकी तस्वीरें वायरल हो रही हैं, जो सरकार को परेशान कर रही हैं।
शराब मिलने के बाद जांच में जुटी पुलिस
अलग-अलग ब्रांड की खाली शराब की बोतलें मंदिर परिसर में मिलने के बाद से पुलिस चुस्त दिख रही है। गया SSP हरप्रीत कौर की निगरानी में तलाशी अभियान चला है। इसके बाद दर्जन भर शराब की और बोतलें बरामद की गई। इनमें से कुछ शराब की बोतलें वहां तैनात पुलिसकर्मियों के बैरक और मेस के पास झाड़ियों के नीचे फेंकी हुई मिलीं, जबकि कुछ शराब की बोतलें एक पुलिसकर्मी के बैग से बरामद हुईं।