बिहार विधानसभा चुनाव में अब कुछ ही महीने बाकी है। सभी राजनितिक दलों ने इसको लेकर तैयारी शुरू कर दी है। 16 मई को पटना में चिराग पासवान की पार्टी लोजपा रामविलास (LJP(R)) की प्रदेश कार्यकारिणी बैठक बुलाई गई। इस बैठक में पार्टी की तरफ से कई प्रस्तावों को पारित किया गया है। प्रदेश अध्यक्ष राजू तिवारी और सांसद अरुण भारती की अध्यक्षता में यह बैठक हुई है। बैठक में कई अहम प्रस्ताव पारित हुए हैं।

पार्टी की तरफ से लाए गए प्रस्तावों में एक प्रस्ताव काफी अहम है। प्रदेश कार्यकारिणी बैठक में यह प्रस्ताव पारित किया गया कि लोजपा(रामविलास) स्वतंत्र पहचान के साथ बिहार विधानसभा चुनाव 2025 में अपनी भागीदारी निभाएगी। इसके साथ ही पार्टी अध्यक्ष चिराग पासवान की सक्रिय भागीदारी व भविष्य की जिम्मेदारी को लेकर भी प्रस्ताव पास हुआ।
बिहार प्रदेश लोजपा(रामविलास) के प्रदेश अध्यक्ष राजू तिवारी की तरफ से जारी पत्र में कहा गया कि, प्रदेश कार्यकारिणी बैठक में पारित सभी प्रस्ताव पार्टी की राजनीतिक दिशा को स्पष्ट करते हैं। माना जा रहा है कि एनडीए में रहते हुए स्वतंत्र पहचान के साथ चुनाव लड़ने की घोषणा कर चिराग पासवान की पार्टी बीजेपी के ऊपर दवाब बनाने की कोशिश कर रही है।
इधर एक निजी चैनल से बात करते हुए चिराग पासवा ने कहा कि मैं बिहार जाना चाहता हूं। किसी पद की महत्वकांक्षा के साथ नहीं जाऊंगा। बिहार के लिए काम करना चाहता हूं।