भारतीय सेना ने बुधवार को जम्मू-कश्मीर के पुंछ जिले में नियंत्रण रेखा (LoC) के पास घुसपैठ की कोशिश कर रहे दो आतंकवादियों को मार गिराया। व्हाइट नाइट कोर की ओर से बताया गया कि जवानों की तेज़ कार्रवाई और सटीक गोलाबारी से आतंकवादियों के मंसूबों पर पानी फेर दिया गया। मौके से तीन हथियार भी बरामद किए गए हैं।
Indian Railways: श्रावणी मेले के दौरान चलेगी आसनसोल-गोरखपुर स्पेशल ट्रेन.. 10 अगस्त तक चलेगी सेवा
सेना ने कहा कि यह अभियान जम्मू-कश्मीर पुलिस और खुफिया एजेंसियों से मिली ठोस सूचनाओं पर आधारित था। फिलहाल ऑपरेशन अभी भी जारी है। बताया गया है कि सीमा पार से आतंकवादियों का एक दल भारत में घुसपैठ की कोशिश कर रहा था, जिसे सेना ने रोका। इसके बाद अंतरराष्ट्रीय सीमा के पास मुठभेड़ शुरू हो गई।
Bihar Election 2025: महागठबंधन की 6वीं बैठक आज.. क्या तेजस्वी को घोषित किया जाएगा CM फेस
गौरतलब है कि इससे पहले भारतीय सेना ने ‘ऑपरेशन महादेव’ के तहत पहलगाम में हुए आतंकवादी हमले में शामिल तीन पाकिस्तानी आतंकवादियों को ढेर किया था।