[Team Insider] जिले के कुड़ू के मकान्दू इलाके में एक क्रशर में मंगलवार अपराधियों का तांडव सामने आया है।जहां अपराधियों ने पहले क्रेशर में कार्यरत लगभग दो दर्जन मजदूरों की जमकर पिटाई की है।इसके बाद पोकलेन मशीन को जला डाला है।
कई मजदूर घायल
जानकारी के अनुसार कुड़ू थाना क्षेत्र के मकांदू पहाड़ में संचालित श्रीबालाजी स्टोन वर्क्स ट्रेडिंग कंपनी के क्रशर प्लांट में हथियार से लैस अपराधी पहुंचे और मजदूरों की पिटाई की उसके बाद ड्रिल पोकलेन मशीन को आग के हवाले कर दिया। इस वारदात में कई मजदूर घायल हैं।उनका कुड़ू सीएचसी में प्राथमिक इलाज के बाद निजी क्लीनिक में इलाज चल रहा है।
जांच में जुटी पुलिस
क्रशर प्लांट में अपराधियों की इस करतूत के बाद पुलिस सक्रिय हो गई है और अपराधियों की तलाश में छापेमारी अभियान चला रही है हालांकि अपराधियों ने जिस तरह से मजदूरों की पिटाई और आगजनी की घटना को अंजाम देकर दिया है यह कहीं ना कहीं पुलिस महकमे को चुनौती है आगजनी और