[Team Insider] भाकपा माओवादी के रीजनल कमांडर और 15 लाख इनामी नक्सली रविन्द्र गंझू के घर पर सोमवार सुरक्षाबलों ने इश्तेहार चिपकाया है और चेतावनी दी है। पुलिस लगातार उसकी गिरफ्तारी के लिए दबिश बनाई हुई है। लेकिन अभी भी वह खूंखार नक्सली पुलिस की पहुंच से दूर है।
थाने में दर्जनों मामले दर्ज
नक्सली रविन्द्र गंझू के खिलाफ लोहरदगा के विभिन्न थानों में मामले दर्ज है। इनामी नक्सली लातेहार जिला के चंदवा प्रखंड के हेशल बांझी टोली का रहने वाला हैं। लातेहार पुलिस के सहयोग से उसके घर के दरवाजे पर इश्तेहार चिपकाया गया हैं।
जंगल में छिपे रहने की सूचना
बता दें कि पिछले 8 फरवरी से पेशरार थाना क्षेत्र के बुलबुल जंगल मे सर्च ऑपरेशन के दौरान सुरक्षा बलों और नक्सलियों से दस बार मुठभेड़ के बाद भी रविन्द्र गंझू बच निकला है। हालांकि सूचना है कि ग्रामीण लिबास में पुलिस को चकमा देकर वह जंगल मे ही छिपा हुआ है।