बिहार के सीतामढ़ी और शिवहर जिले के सीएसपी संचालक लगातार अपराधियों के निशाने पर बने हुए हैं। हर महीने इनसे लूटपाट की एक-दो घटनाएं सामने आ ही जाती हैं। ताजा मामला श्यामपुर भटहां थाना क्षेत्र के तरबनबा मोड़ का है, जहां सोमवार शाम हथियारबंद बदमाशों ने सीएसपी संचालक अर्जुन पासवान से 4.85 लाख रुपये लूट लिए।
यह भी पढ़ें : ‘नंबर बढ़ाऊंगा, KISS दो…’ 11 साल की बच्ची पर 4 साल से हावी था शिक्षक का ‘शैतानी चेहरा’
लूट की यह वारदात किसी फिल्मी सीन से कम नहीं थी। बदमाशों ने पूरी तैयारी के साथ इस घटना को अंजाम दिया। हालांकि, इस बार पुलिस के हाथ एक अहम सुराग लगा है—CCTV फुटेज। पुलिस ने लुटेरों की तस्वीरें जारी कर आम जनता से उनकी पहचान करने की अपील की है।
CCTV में दिखे तीन लुटेरे, चेहरे खुले थे
अभी तक सामने आए फुटेज में तीन लुटेरे साफ-साफ नजर आ रहे हैं। न तो किसी ने हेलमेट पहना था, न ही चेहरे को ढका था। यानी अपराधियों को न कानून का डर था और न ही पुलिस की परवाह।
यह घटना तब घटी जब सीएसपी संचालक अर्जुन पासवान बैंक ऑफ बड़ौदा से 4.85 लाख रुपये निकालकर लौट रहे थे। तरबनबा मोड़ के पास बाइक सवार तीन बदमाशों ने उन्हें ओवरटेक कर रोक लिया। जब अर्जुन पासवान ने विरोध किया तो उन्हें बेरहमी से पीटा गया। इसके बाद अपराधी रुपये, चेकबुक, आधार कार्ड, पैन कार्ड समेत कई जरूरी दस्तावेज लूटकर फरार हो गए।